कैंसर एवं कम सुनने की जांच शिविर का आयोजन किया गया

विदिशा।आज दिनांक 16 सितंबर को सेवा भारती श्रीकृष्ण कालोनी में कैंसर एवं कम सुनने की जांच शिविर का आयोजन किया गया । कैंसर विशेषज्ञ डॉ महेन्द्र पाल सिंग भोपाल द्वारा मरीज़ों की जांच की गई 8 मरीज कैन्सर के पाए गए जिन्हें ऑपरेशन करने की सलाह दी गई एवं कम सुनने की जांच डॉ वैभव जैन,डॉ ईशा जैन एवं उनके सहयोगी रौनक़ गंगवाल एवं सौरभ बंसल द्वारा 59 मरीजों की जांच की गई।सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने बताया कि इस शिविर में 30 मरीजों को कान की मशीन लगवाने की सलाह दी गई एवं 6 मशीनें कंसेशन रेट पर मरीजों को दी गई एवं 4 बच्चे जिनकी उम्र 5 साल से कम है बोल व सुन नहीं सकते उन्हें ऑपेरशन की सलाह दी गई एवं 12 मरीजों को कान के पर्दे में छेद होने के कारण ऑपरेशन की सलाह दी गई। इस शिविर में डॉ प्रकाश पीतलिया, डॉ जी के माहेश्वरी, डॉ वेद मेहरा,डॉ हेमंत बिस्वास,ओम माहेश्वरी,धर्म नारायण चतुर्वेदी, एम एम तायल, इंद्र पाल गुलाटी,अजय टंडन,शोभित भार्गव आदि लोगों ने सहयोग दिया।

error: Content is protected !!