शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का 86 साल की उम्र में निधन

मुंबई: पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। कई दिनों से उनका इलाज उनके घर पर ही चल रहा था। ठाकरे की सेहत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी।

ठाकरे के निवास मातोश्री के पास सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तमाम मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी है। पिछले कुछ दिनों से ठाकरे के समर्थकों का हुजूम मातोश्री के करीब लगातार इकट्ठा हो रहा था।

उनकी तबीयत नाजुक होने की खबर के फैलने पर ही मातोश्री में राजनीति, सिनेमा और उद्योग जगत की तमाम हस्तियों पिछले तीन दिनों से लगातार मातोश्री का दौरा कर रहे थे। ठाकरे पिछले महीने शिवसेना की दशहरा रैली में खुद नहीं गए थे और उनका वीडियो संदेश लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया था। इस वीडियो संदेश में वह काफी कमजोर दिखाई दिए और संदेश में भी उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बताया था।

error: Content is protected !!