नौगांव के धर्म पंडाल में गूंजे वेदों के मंत्र

त्रिदिवसीय धार्मिक महायज्ञ का विधिविधान से श्रीगणेश
आज धूमधाम से मनेगा गृहस्थ संत का जन्मोत्सव

यज्ञ में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता सत्यवृत चतुर्वेदी।
भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।
शिवलिंग निर्माण करते श्रद्धालु
छतरपुर।नगर नौगांव में 128वें सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण रूद्राभिषेक महायज्ञ का शुभारंभ गृहस्थ संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के सानिध्य में हो गया है।इस मौके पर नौगांव सहित आसपास के विभिन्न गांवों के श्रद्धालुओं ने पहले ही दिन से उत्साह के साथ धार्मिक आयोजन में सहभागिता की।शनिवार की रात गृहस्थ संत का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
बीपी दीक्षित बीएड कालेज के विशाल मैदान में 128वें सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण रूद्राभिषेक महायज्ञ का श्रीगणेश गृहस्थ संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री ने पूजन अर्चन के साथ किया।यज्ञ के आयोजक कांग्रेस नेता विनोद दीक्षित, प्रमोद दीक्षित, अशोक दीक्षित, राकेश दीक्षित एवं जनपद उपाध्यक्ष नीरज दीक्षित ने श्रद्धाभाव से पूजन किया। दोपहर तक लाखों की संख्या में शिवलिंग का निर्माण कर उनका विसर्जन ग्राम गर्रोली के समीप से गुजरी धसान नदी में झमाझम बारिश के दौरान किया गया।श्रद्धालुओं के उत्साह के चलते पहले ही दिन शिवलिंग निर्माण का सिलसिला 40 से 45 लाख तक पहुंच गया।दोपहर में भंडारे के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आए असंख्य श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।शुक्रवार की शाम गृहस्थ संत श्री शास्त्री ने प्रवचनों में श्रद्धालुओं को धर्म के मार्ग पर चलने की नसीहत दी।इस मौके पर बाहर से आए कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज में भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी जिस पर पंडाल में मौजूद श्रद्धालु भजनों की रसधार में गोते लगाते रहे।

फिल्मी हस्तियां और राजनेता पहुंचे
128वें सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण रूद्राभिषेक महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर दद्दा भक्त मंडल के सदस्यों में शुमार फिल्मी हस्तियों का आना शुरू हो गया है तो राजनेता भी शामिल हो रहे हैं।पहले दिन कांग्रेस के कद्दावर नेता सत्यवृत चतुर्वेदी, आलोक चतुर्वेदी, छतरपुर नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह, फिल्म अभिनेता आशुतोश राणा के अलावा सोंटू अग्रवाल, अभिशेक गुप्ता, सुनील पटैरिया, अमित तिवारी, अनिल लटौरिया, रोशन, शुभ मिश्रा, मुरारी जाटव प्रमुख रूप से शामिल हुए।

error: Content is protected !!