मतदाता जन जागरण गोष्ठी का आयोजन किया गया

टीकमगढ़- 14 नवम्बर 2018-बाल दिवस के अवसर पर षिक्षण संस्थाओं में गोष्ठियॉ प्रतियोगिताओं एवं बाल मेले का आयेाजन हो रहे है । वही समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने आज सुबह टीकमगढ़ जिला के ष्षासकीय हाई स्कूल बम्हौरा कला आष्दा षिक्षण संस्थान में मतदाता जन जागरण गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के प्रार्चाय श्री राजाराम बढ़ई ने संस्था के षिक्षक श्री जितेन्द्र तिवारी संजीव कुमार नामदेव,के माध्यम से गोष्ठी कराई जिसमें कु0 साधना अहिरवार कु0 निधि विष्वकर्मा, ष्षा0मा0वि0 टॉनगा विधानसभा क्षेत्र जतारा के प्राधानाध्यापक श्री सुरेष कुमार नगाईच, षिक्षक महेन्द्र कुमार जैन, ने संस्था में जागरूकता गोष्ठी में पधारे संतोष गंगेल के कार्यो की सराहना की इस अवसर पर संस्था के बेटिओं का पूजन किया गया ।
ष्षा0उ0मा0वि0 सिमराखुर्द क्षेत्र पलेरा षिक्षण ंसस्था में प्रार्चाय श्री राकेष कुमार आर्य षिक्षक श्रीमती अजंना सारंग कु0षवना बेगम सिददकी ने बाल दिवस के अवसर पर जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि संतोष गंगेले कर्मयोगी रहे । इस अवसर पर संस्था की पॉच बेटियॉ कु0 ष्षालनी साहू कु0 विमलेष राजपूत, षिवानी पाल पूनम अहिरवार आरती राजपूत के पद पूजन और साहित्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया । बाल दिवस के साथ साथ मतदाता जन जागरूकता पर विचार रखें । ष्षा0मा0षाला सिमराखुर्द के प्र0 प्रधानाध्यापक श्री दीन दयाल चौवे के सहयोग से बालसभा का आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने बेटी बचाओं स्वच्छता, नषा मुक्ति गीत प्रस्तुत करने वाली बेटी प्रीति राजपूत, मिथलोष राजपूत, ज्योति कुषवाहा, को सम्मानित किया गया है । साहू अकादमी बाराना स्कूल में बालमेला का आयेाजन किया गया जिसमे मुख्य बक्ता संतोष गंगेले ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाष डाला तथा बच्चों को उत्त्म ज्ञान प्रदान किया ।
संतोष गंगेले कर्मयोगी लगातार मध्य प्रदेष विधान सभा निर्वाचन के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए षिक्षण संस्थाओं में जन जागरूकता अभियान संचालित किए जा रहे है प्रत्येक जिला के जिला निर्वाचन अधिकार ष्षासकीय , गैरषासकीय षिक्षण संस्थाओं को आदेषित कर बच्चों के माध्यम से रैली, गोष्ठियॉ, रंगोली, प्रतियोगिताओं एवं आकाषवाणी के माध्यम से प्रचार प्रसार हो रहा है वहीं बुन्देलखण्ड के समाजसेवी बास्तविक रूप से मतदाता जन जागरूकता के साथ- साथ भारतीस संस्कृति, संस्कारों, नैतिक षिक्षा, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, स्वच्छत भारत अभियान, नषा मुक्ति और सड़क दुघर्टनाओं को रोकने केलिए अपने निजी धन खर्च कर बुन्देलखण्ड के छतरपुर, टीकमगढ़, महोवा, हमीरपुर, ललितपुर, झॉसी जिलों में मोटर साईकिल से भ्रमण कर जन जागरूकता गोष्ठियॉ कर रहे है साथ ही मतदाता जन जागरूकता के लिए प्रचार सामग्री का वितरण कर रहे है ।

error: Content is protected !!