नाक,कान ,गला एवं कम सुनने की जांच शिविर का आयोजन हुआ

विदिशा। दिनाँक 2 दिसम्बर को सेवा भारती श्री कृष्ण कालोनी में नाक,कान ,गला एवं कम सुनने की जांच शिविर का आयोजन हुआ। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने बताया कि डॉ मीना अग्रवाल ( नाक, कान,गला रोग विशेषज्ञ, दिल्ली) ने 47 मरीजों के कान की जांच की जिसमें लगभग 15 मरीजों को कान के पर्दे बदलवाने हेतु ऑपरेशन की सलाह दी गई एवं ऐसे मरीज जिनके कान के ऑपरेशन किये थे उनकी पुनः जांच की गई। डॉ वैभव जैन( माय हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक, भोपाल) एवं अजिंक्या कदम (फोनक कंपनी, मुंबई)द्वारा कम सुनने के 57 मरीजों की जांच की गई। 11 मरीजों को मशीन के लिये चयन किया। इस शिविर में 2 मरीजों ने मशीन खरीद कर शिविर के द्वारा दी गई रियायती दर का लाभ लिया। इस शिविर में डॉ प्रकाश पीतलिया,डॉ जी के माहेश्वरी, डॉ हेमंत बिस्वास,एम एल तायल,बी डी मंत्री,धर्मनारायण चतुर्वेदी,इंद्रपाल गुलाटी,अजय टंडन,शशिकांत चतुर्वेदी,शोभित भार्गव ने सहयोग दिया।

error: Content is protected !!