जनकल्याणकारी योजनाएं को पदाधिकारी ने घर घर पहुंचाया

आगरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी की ओर से पदयात्रा कार्यक्रम चल रहा है वही आज ग्रामीण विधानसभा के पश्चिमपुरी से प्रारंभ हो के पश्चिमपुरी कॉलोनियों में होते हुए काली मंदिर पर पदयात्रा का समापन हुआ ।

सैकड़ों युवाओं ने इस पदयात्रा में भाग लिया

शनिवार को भाजपा नेता पवन चौधरी के नेतृत्व में निकाली गयी पदयात्रा ।

पवन चौकी ने बताया कि इस पदयात्रा का उद्देश्य केंद्र और प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को जनताओं को बताना ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को द्वारा 2019 मैं प्रधानमंत्री बनाना सभी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की बुकलेट वितरित की।

भाजपा नेता डॉ सुनील राजपूत ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का मुख्य एजेंडा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचें इसी उद्धेश्य से कार्य कर रही है। इन्ही योजनाओं को आम जन तक पहुँचाने का कार्य कमल पद यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देश व प्रदेश का युवा देखना चाहता है।निस्चय ही भाजपा की केंद्र में सरकार 2019 में ज़रूर बनेगी।

इस पदयात्रा में मुख्य रूप से जिला महामंत्री प्रशांत पौनिया, भाजपा नेता वीरेन्द्र राजपूत, भाजपा नेता डॉ.सुनील राजपूत, भाजपा नेता पवन चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, नितिन शर्मा, पंकज फौजदार, शिव भटनागर, तरुण, राहुल त्यागी, रोहित फौजदार, ठा.प्रशान्त सिंह, सचिन राजपूत, सुमित, सचिन, सुनील राजपूत, महिपाल राजपूत, मोनू अग्रवाल, दुर्गेश राजपूत, अरुण राजपूत, अनिल सारस्वत, बब्बू चौधरी औऱ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!