हॉलीवुड से पहले भारत में रिलीज होगी फिल्‍म ‘एक्वामन’

डीसी कॉमिक्स की फिल्‍म ‘एक्वामन’ हॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्‍म होगी, जो हॉलीवुड से पहले भारत में रिलीज होगी। भारत में यह फिल्‍म 14 दिसंबर को रिलीज होगी, जबकि यह अमेरिका में 21 दिसंबर को रिलीज होगी। जेसन मोमोआ की सुपर हीरो के रूप में यह पहली सोलो फिल्‍म है, जिसको लेकर लोगों खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। भारत में भी इस फिल्‍म का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। इस फिल्‍म का भारत इनिसियल रिलीजिंग अपने आप में बड़ी बात है। यह भारत के साथ यूके में भी रिलीज हो रही है।

जेसन मोमोआ, एंबर हर्ड, पैट्रिक विलसन और निकोल किडमन स्‍टारर फिल्‍म ‘एक्वामन’ को भारत में डिस्‍ट्रीब्‍यूटर साजिद कुरैशी अपनी इनबॉक्स पिक्चर्स के जरिये रिलीज कर रहे हैं। इस बारे में उन्‍होंने कहा कि ‘एक्वामन’ दर्शकों का इंतजार दुनिया भर में बेसब्री से हो रहा है। भारत में भी लोग इस फिल्‍म के लिए उत्‍साहित हैं। इस फिल्‍म की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चीन में अपने शुरुआती दिन में 169 मिलियन ($ 24.6 मिलियन) कमाई की है, जो अपने आप में अद्भुत है। इसके बाद हमें उम्‍मीद है कि यह भारत में भी ब्‍लॉक बस्‍टर फिल्‍म साबित होगी।

बता दें कि साजिद इससे पहले भी कई बॉलीवुड फिल्‍मों को डिस्‍ट्रीब्‍यूट कर चुके हैं। वे अपनी कंपनी इनबॉक्स पिक्चर्स द्वारा अभय देओल स्‍टारिंग ‘नानू की जानू’और गोविंदा व वरूण शर्मा स्‍टारर फ्राइडे को व्‍यापक तौर पर रिलीज करने वाले हैं।

error: Content is protected !!