छात्रों को अपने भविष्य निर्माण का स्वयं रास्ता तय करना होगा-कर्मयोगी

छतरपुर – 13 दिसम्बर 2018-मध्य प्रदेष ष्षासन षिक्षा विभाग व्दारा सम्पूर्ण प्रदेष के तीन दिवसीय प्रतिभापर्व का आयोजन प्रदेष की प्रत्येक षिक्षण संस्था में आयोजन करने करने के निर्देष आदेष जारी किए गये थें । आज छतरपुर जिला के नौगॉव जनपद क्षेत्र पूर्व माध्यमिकषाला माधौपुर , नुना करौला, सरदारपुर तथा छतरपुर विकाष खंड के हाई स्कूल बनगॉय में बुन्देलखण्ड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विभिन्न षिक्षण संस्थाओं में पहुॅच कर प्रतिभापर्व को हर्ष उल्लास के साथ बच्चों के बीच मनाया , छोटे छोटे बच्चों को पुष्पमाला पहना को उनका उत्साह बर्धन किया , कई षिक्षण संस्थाओं के टॉफियॉ दी गई, बच्चों को षिक्षाप्रद साहित्य पुस्तके देकर उन्हे उत्तम षिक्षा ग्रहण कर समाज और राष्ट्रसेवा के प्रति संकल्प दिया गया । षिक्षण संस्थाओं में पदस्थ षिक्षकों से अनुरोध किया गया है कि अपने कर्तव्यों एवं सेवा भावना के साथ बच्चों को षिक्षा ग्रहण कराये और उनके स्वास्थ्य एवं षिक्षा के प्रति सचेत होकर कार्य करे ।
स्कूल में अध्ययनरत कु0 खुषी विष्वकर्मा, दीक्षा पटैल, मोहनी आकॅाक्षा आदि बेटीओं के पदपूजन के बाद उनके व्दारा प्रस्तुत गीत , कविता सुनने के बाद उन्हे प्रोत्साहित किया गया । बाल कहानिओं एवं नैतिक षिक्षा पर बच्चों को विस्तार से समझाया ।

error: Content is protected !!