उम्मीद षिक्षण समिति के दिव्यांग बच्चों ने मनाई पिकनिक

विदिषा 12 जनवरी 2019/ दिव्यांग बच्चों के षिक्षण-प्रषिक्षण की जानी-मानी संस्था उम्मीद षिक्षण समिति के बच्चों ने आज स्थानीय जिला संग्रहालय पहुंचकर संग्रहालय में अवस्थित पुरातात्विक धरोहर का अवलोकन कर पिकनिक भी मनाई। दिव्यांग बच्चों ने संग्रहालय की ऐतिहासिक मूर्तियों के इतिहास में गहरी अभिरूचि दिखाते हुए जानकारी प्राप्त की। दिव्यांगों के लिए समर्पित संस्था द्वारा जारी ऐसी उपयोगी गतिविधियों के प्रयासों से अभिभावक अति प्रसन्न दिखे। जो बच्चे घरों में रहते है, उन्हें इस तरह का पर्यावरण व सामाजिक धाराओं से जोड़ने के लिए उम्मीद संस्था द्वारा प्रतिमाह पिकनिक पर ले जाया जाता है। इस अवसर पर बच्चों ने फुटवाल, बेडमिंटन, क्रिकेट, खो-खो अन्ताक्षरी व अन्य खेल भी खेले। संस्था के भवन से बाहर इस तरह के खुले वातावरण में दिव्यांग बच्चों के साथ स्टॉफ ने भी भरपूर आनंद उठाया। स्कूल संचालिका श्रीमती रेखा मोटवानी ने बच्चों को पर्यावरण व स्वच्छता संबंधित अनेक बाते समझाई।

error: Content is protected !!