तिमाही में10 हजार करोड़ का मुनाफा कमाने वाली पहली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज

तिमाही नतीजों के मुख्यबिंदु Q3 #RILresults

· 10 हजार करोड़ का लाभ कमाने वाली रिलायंस देश की पहली प्राइवेट कंपनी बनी। तिमाही का कंसोलिडेटिड शुद्ध लाभ पिछले साल के मुकाबले 8.8% बढ़कर 10,251 करोड़ रुपये रहा।

· तिमाही का कंसोलिटेडिट रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 55.9% बढ़कर 1,71,336 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।

· तिमाही का PBDIT पिछले साल के मुकाबले 20% बढ़कर 23,801 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर रहा।

· तीसरी तिमाही में पेट्रोकेमिकल्स, रिटेल और जियो से रिकॉर्ड कमाई हुई। @RelianceJio 3 exabyte प्रतिमाह का मोबाइल नेटवर्क बन गया है

· रिलायंस के पेट्रोकेमिकल सेगमेंट का EBIT पिछले साल के मुकाबले 42.9% बढ़कर Rs 8,221 करोड़ रुपए हुआ.

· तीसरी तिमाही में पेट्रोकेमिकल EBIT का मार्जिन 17.8% रहा । पिछले वित्त वर्ष में ये 17.1% था

· रिलायंस जियो का तीसरी तिमाही का स्टैंडअलोन रेवेन्यू दूसरी तिमाही से 12.4% बढ़कर 10,383 करोड़ रुपए हुआ.

· रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स की ग्रॉस रिफ़ाइनिंग मार्जिन $8.8/ bbl रही जो बेंचमार्क सिंगापुर कॉम्प्लेक्स से$4.5/bbl ज़्यादा है।

· रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स का रिफ़ाइनिंग सेगमेंट का EBIT 5,055 करोड़ रुपए रहा।

· 9.7 मिलियन टन के साथ पेटकेम प्रोडक्शन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

· रिटेल बिजनेस का रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 89% बढ़कर 35,577 करोड़ रु. रहा

· रिटेल बिजनेस की ग्रोथ जबर्दस्त रही, रिटेल बिजनेस का EBIT 210% उछल कर रिकॉर्ड 1,512 करोड़ रु पर जा पहुंचा

· 6,400 से अधिक शहरों में रिलायंस रिटेल के 9,907 स्टोर खुल चुके हैं। जिनका कुल एरिया 20.6 मिलियन स्वेयर फुट है।

· पिछले साल की तीसरी तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में रिलायंस रिटेल का EBIT मार्जिन 2.6% से बढ़कर 4.2% हो गया है।

· @RelianceJio का शुद्ध लाभ पिछले साल के मुकाबले 65% बढ़कर 831 करोड़ रुपए रहा।

· तीसरी तिमाही में @RelianceJio का EBIDTA दूसरी तिमाही के मुकाबले 13.4% बढ़कर 4,053 करोड़ रुपए हो गया है। EBIDTA मार्जिन 39% रही।

· 31 दिसंबर 2018 तक @RelianceJio ने 28 करोड़ 10 लाख ग्राहक जोड़े।

· वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में @RelianceJio के ग्राहक 2 करोड़ 79 लाख बढ़े।

· तीसरी तिमाही में @RelianceJio का प्रति ग्राहक राजस्व या ARPU 130 रुपए प्रति ग्राहक रहा। ।

· तीसरी तिमाही में @RelianceJio के प्रत्येक ग्राहक ने प्रतिमाह औसतन 10.8 GB डेटा का इस्तेमाल किया और 794 मिनट वॉयस कॉल की
· तीसरी तिमाही में @RelianceJio नेटवर्क पर कुल 864 करोड़ GB वायरलेस डेटा का इस्तेमाल किया गया। ग्राहकों ने कुल मिलाकर 63,406 करोड़ मिनट बात की

error: Content is protected !!