टाटा स्काय ने पैक चुनने की प्रक्रिया को बनाया 1-2-3 जितना आसान

टाटा स्काय ने नई मूल्य निर्धारण प्रणाली के अनुरूप उपभोक्ताओं के लिए पैक चुनने की प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है। टाटा स्काय ने अपने नए अभियान #Ab123kardaalatohlifejingalala के साथ यह शुरूआत की है।
नए टैरिफ प्लान्स और उनको कैसे चुनें की जानकारी देते हुए ऐड फिल्में सारे प्लैटफॉर्म्स जैसे की टाटा स्काय वेबसाइट, टाटा स्काय मोबाइल ऐप, डिफॉल्ट चौनल-100 – एस.टी.बी. पर एक जानकारी सेवा एवं कॉल पर आई.वी.आर. मैसेज के जरिये लाइव हो चुकी हैं। जानकारी देने वाली फिल्म चौनल-999 और यूट्यूब पर भी लाइव है। साथ ही स्टैप-बाय-स्टैप इन्फोर्मेशन गाईड भी फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की गई है, जो उपभोक्ताओं के लिए पैक चुनने की प्रक्रिया को आसान और सरल बनाती है।
उपभोक्ताओं के लिए चैनल और पैक चुनने की प्रक्रिया को 1-2-3 की तरह आसान बनाने के लिए अब हर चैनल के लिए ईपीजी पर टैरिफ़ डिस्प्ले किए जा रहे हैं। 2 लाख से अधिक डीलरों और विक्रेताओं को उपभोक्ताओं के शुल्क में बदलाव लाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
क्लिक करेंः https://www.mytatasky.com/web/portal/homeunauth या एंड्रोइड या गूगल प्ले स्टोर के लिए टाटा स्काय मोबाइल ऐप डाउनलोड करें या अपने नज़दीकी टाटा स्काय डीलर पर विज़िट करेंः

डीआईवाय और एड फिल्म्स के लिए क्लिक करेंः

1. Tata Sky Rate Changes | TRAI Regulations with effect from 31st January (buQksesZ”ku fQYe)
2. Tata Sky | New Rules. Your Choice | Walker
3. Tata Sky | New Rules. Your Choice | Kaddu
4. Tata Sky | New Rules. Your Choice | Diaper

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें www.tatasky.com

error: Content is protected !!