सौम्या शर्मा नवाजी गई किशोर कुमार अवॉर्ड से

विदिषा-01 फरवरी 2019/राजधानी भोपाल में विगत दिवस सम्पन्न एक भव्य समारोह में टीवी चैनल स्टार प्लस की स्टार नन्ही गायिका सौम्या शर्मा को स्वर्गीय किशोर कुमार अवॉर्ड से नवाजा गया। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के बॉलीवुड सिंगर-अभिनेता किषोर कुमार की पावन स्मृति में गठित किषोर कुमार इण्डिया संगीत ऐकेडमी द्वारा सौम्या को यह सम्मान प्रदान किया गया।
किषोर कुमार फेन्स क्लब इण्डिया एवं किषोर कुमार संगीत अकेडमी द्वारा सौम्या को प्रदत्त इस अवार्ड की घोषणा में कहा गया कि ‘‘गायन के क्षेत्र में मध्यप्रदेष को सम्पूर्ण भारत में गौरवान्वित करने के लिए विदिषा मध्यप्रदेष की गायिका सौम्या शर्मा का चयन किया गया। इस निर्णय की विधिवत घोषणा ‘ए ट्रिब्यूट ऑफ किषोर कुमार‘ कार्यक्रम में की गई थी। तद्नुसार विगत दिवस भोपाल में सम्पन्न भव्य समारोह में सौम्या को यह अवॉर्ड प्रदान किया गया। स्मरणीय है कि पदमश्री बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू मुख्य संरक्षक, पदमश्री गुंदेचा बंधु, पदमश्री ज्ञान चतुर्वेदी तथा मध्यप्रदेष शासन के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव संरक्षक हैं। इस संस्था द्वारा अब तक जिन सुप्रसिद्ध गायकों को यह अवॉर्ड प्रदान किया गया है, उनमें पदमश्री बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू, अल्का याग्निक तथा संगीतकार मीत ब्रास प्रमुख हैं। इस अवसर पर सौम्या को अत्याकर्षक ट्रॉफी सहित 21 हजार रू. की नकद राषि भी प्रदान की गई।
केकेएफसी के अध्यक्ष कुमार राजेश, किशोर कुमार संगीत एकेडमी की सचिव श्रीमती अंजना मालवीय सहित भोपाल उत्सव मेला समिति के महामंत्री संतोष अग्रवाल, सिंगिंग गुरू डॉक्टर अष्विना रांगणेकर, सिंगर नरेश मालवीय, अनुपमा गुप्ता, समाजसेवी भारती शर्मा, काव्या एवं कविका आदि ने भी सिंगर सौम्या को सम्मानित किया।

error: Content is protected !!