109 देशों में देखी गई विदिशा की श्री रामलीला

विदिशा शहर की ऐतिहासिक श्री रामलीला गूगल एनालिटिक्स रिपोर्ट के अनुसार जनबरी 2014 से 5 फरबरी 2019 तक 109 देशों में वेबसाइट के जरिये देखी गई है , श्री रामलीला मेला समिति की वेबसाइट
www.ramleelavidishamp.org , श्री रामलीला विदिशा की वेबसाइट को शहर के ही कंप्यूटर इंजीनियर ई-सुविधा टेक्नोलॉजी के संचालक , दुर्गा नगर निवासी बलराम साहू ने डिज़ाइन एवं डेवेलोप की है वेबसाइट को लांच जनबरी 2014 में कलेक्टर एम. बी. ओझा ने किया था
अपने 118 वर्ष मना रही ये श्री रामलीला देश विदेशों में भी खूब सर्च की जा रही है , गूगल रिपोर्ट के अनुसार ये वेबसाइट भारत के अलाबा यूनाइटेड स्टेट्स , बहरैन , ब्राज़ील ,चाइना , स्विट्ज़रलैंड , जर्मनी , फ्रांस , इटली , साउथ अफ्रीका , कनाडा तथा श्री लंका जैसे 109 देशों में सर्च की गई है , इस वेबसाइट में श्री राम लीला का सम्पूर्ण इतिहास , पदाधिकारियों का पूरा विवरण और यंहा होने बाली रामलीला की जानकारी फोटो और वीडियो आदि वेबसाइट के जरिये देख सकते है
बलराम साहू रामलीला विदिशा की वेबसाइट को 2014 से अपडेट और वेबसाइट पर काम कर रहे है | जिससे हमारे शहर की ऐतिहासिक धरोहर विश्व की नजरों में आये और विदिशा का नाम भी उसके साथ दूर देश और विदेशों में पहुँचता रहे

error: Content is protected !!