सावधानी हटी दुर्घटना घटी जीवन सुरक्षा को लेकर विचार गोष्ठी

छतरपुर 9 फरवरी 2019 जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित शासकीय माध्यमिक शाला अलीपुरा तहसील नौगाव क्षेत्र में आज सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन संस्था की प्रधानाध्यापिका कुमारी वंदना त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें संस्था के प्रदेश स्तर पर सम्मानित नरेश कुमार कुशवाहा जिसे मध्य प्रदेश शासन ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में राज्य स्तरीय द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया उसका सम्मान बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी की उपस्थिति में संस्था में किया गया तथा बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई इस अवसर पर समाजसेवी संतोष गंगेले ने 3 बच्चों को वस्त्र वितरण किए शासकीय नवीन हाई स्कूल दौरिया शिक्षण संस्था में कक्षा 1 से 10:वी कक्षा तक के बच्चों को बाल सभा के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं जानकारियों से अवगत कराते हुए उन्हें जीवन जीने तथा सावधानी से चलने परीक्षा में क्रमबद्ध तरीके से पड़ने पर जानकारियां दी गई मानसिक स्वच्छता एवं स्वच्छ भारत अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शिक्षा की अनेक कहानियां और दृष्टांत पेश किए गए इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती ममता चतुर्वेदी पत्नी डॉ राकेश चतुर्वेदी एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती फूला देवी अहिरवार शिक्षक साधना बबीता रैकवार शिक्षक बलराम पटेरिया नीलम द्विवेदी आदि ने अपने अपने विचार रखे इस अवसर पर समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा लगभग 25 विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सम्मानित किया गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों का कन्या पूजन एवं सम्मान किया गया अभी बच्चो ने सड़क सुरक्षा अभियान की शपथ ली।

error: Content is protected !!