जवानों की शहादत पर राजनीति रंग ना करें

विनायक लुनिया
इंदौर / उज्जैन/ कोलकाता । जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के शहादत पर राजनीति रंग दिखना जारी हो गया है। जिसपर आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के संगठन अध्यक्ष विनायक अशोक लुनिया एवं संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन कासलीवाल द्वारा समस्त पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षों / शीर्ष नेतृत्व को एक पत्र लिखकर जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के शहादत पर राजनीति ना करते हुए भारत के पक्ष में एक मत हो पाकिस्तान को सबक सिखाने और कड़ी कार्यवाही करने की अपील की। पत्र में संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन कासलीवाल ने कहा कि बहुत हुआ बातचीत अब भारत को माँ भवानी के रूप में आतंकियों व घर मे छुपे गद्दारों का सर काटकर माँ भवानी को अर्पण करने का समय आ गया है।

आतंकी हमला पर पाक का समर्थन करने वालो को बीच चौराहे पर फांसी दे सरकार – आदित्य नारायण
संगठन के संस्थापक समिति सदस्य आदित्य नारायण बैनर्जी ने जम्मू कश्मीर से बड़े नेताओं के बयान आने के साथ ही कहा कि आतंकी हमला शामिल पाक का समर्थन करने वालो को बीच चौराहे पर लाकर फांसी से लटका दे सरकार। साथ ही श्री बैनर्जी ने कहा कि हर रोज पाक के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक होना चाहिए और कश्मीर हमारा है ये पाक को बता देना चाहिए। श्री बैनर्जी सहित लुनिया व कासलीवाल ने अपने ट्वीटर व फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए यह बात कही व साथ ही देश भर के समस्त राजनीतिक पार्टीयों को ईमेल कर के शहीदों के शहादत पर राजनीति ना कर कठिन वक़्त में सरकार के साथ मिल पाक के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील की।

error: Content is protected !!