श्रीहरि वृद्धाश्रम में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न

विदिषा 15 फरवरी 2019/श्रीहरि वृद्धाश्रम में शासकीय आयुष विभाग की ओर से आयुष विंग विदिशा के डॉ सौरभ विक्रम और फार्मासिस्ट विनोद साहू के नेतृत्व में आज शुक्रवार को आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे सभी 40 वयोवृद्ध माता-पिता के सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर जटिल रोगों तक की चिकित्सा की गई। चिकित्सक दल ने बुजुर्गों को भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति अपनाने का परामर्ष देते हुए बहुमूल्य औषधि पौधों से निर्मित औषधियों के सेवन की प्रक्रिया और उनके लाभ समझाए। अनेक बहुमूल्य आयुर्वेदिक औषधियों का वृद्ध रोगी की रोग की अवस्था अनुसार वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ सौरभ विक्रम ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति व्याधियों या रोगों को समूल समाप्त करने की श्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति है, जो हमे यह भी बताती है कि हमे अपने स्वास्थ्य की रक्षा किस प्रकार करनी चाहिए। आयुर्वेद पद्धति यही है कि स्वास्थ्य की रक्षा करना और रोग को जड़ से नष्ट करना। जरा या वृद्धावस्था मंे बुज़ुर्गों को होने वाली सामान्य सहित विभिन्न गम्भीर बीमारियों का आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से सरलतापूर्वक उपचार सम्भव है। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!