श्रीहरि वृद्धाश्रम में एक परिवार ने की अनूठी प्रेरक पहल

विदिषा 1 मार्च 2019/ जहाँ एक ओर अनेक घर-परिवारो में बुजुर्गाे की उपेक्षा होती है, युवा परिजन उनसे बचने के प्रयास करते हैं, वहीं, दूसरी और बुजुर्गाे को ढूढ़ते हुए विदिशा का एक परिवार आज श्री हरि वृद्ध आश्रम पहुँचा। विदिशा के तनु राज केथोरिया के परिवार ने आज वृद्धाश्रम में अनुठी प्रेरक परंपरा प्रारंभ करते हुए ना केवल अपने बालक शुभ राज के जन्मदिन के अवसर पर श्रीहरि वृद्धाश्रम के बुजुर्गाे से आशीर्वाद लेते हुए अपनी और से उन्हें भोजन कराया बल्कि अपने आप को उनके सगे परिजनों जैसा पूर्ण बोध कराते हुए बुजुर्गाे के साथ बैठकर पूरे परिवार सहित स्वयं भी भोजन भी किया। वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुगों ने समाज की मुख्य धारा के लोगो को अपने साथ भोजन करते देख बेहद प्रसन्नता जाहिर की ओर ऐसा लगा जैसे यहां की सारी बुज़ुर्ग माताओं का स्नेह एक पल मे हज़ार गुना ज्यादा ममत्व से उमड़ कर वात्सल्य भाव से भर उठा और वे भाव-विभोर होकर अपने हाथों से सभी को खाना खिलाने लगीं। आज इतने दिनो बाद परिवार जेसा साथ पाकर उनकी आंखो से अश्रु धारा भी बह रही थी। निराश्रित, निर्धन तथा अपनो की उपेक्षा के शिकार इन बुजुर्गाे के लिए वृद्धाश्रम कोई आश्रय स्थल ना होकर घर जैसा प्रतीत हो रहा था।

error: Content is protected !!