पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का हुआ सम्मान

छतरपुर 14 मार्च 2019 लोकसभा चुनाव घोषित होते ही भारत सरकार द्वारा आचार संहिता लगाई गई साथ ही मतदाता जन जागरूकता अभियान सक्रिय बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए लेकिन बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी द्वारा टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से अपना जन जागरूकता अभियान डाइट में बेटियों के पद पूजन व सम्मान के साथ शुभारंभ हुआ। विधान सभा चुनाव के दौरान भी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान को गति दी थी।

समाजसेवी संतोष गंगेले कल योगी शिक्षा स्वास्थ्य समरसता स्वच्छता नशा मुक्ति दहेज दुर्घटना रोकने तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर लगभग 11 वर्षों से समाज और देश हित के लिए निजी तौर पर तन मन धन से समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में उन्होंने नौगांव में स्थित डाइट शासकीय जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी प्राचार्य श्री रज्जाक सौदागर द्वारा अनुमति प्राप्त कर डाइट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 65 बच्चों में 45 बच्चों को पहली बार मतदान करने का मौका मिल रहा है पहली बार मतदान करने वाले विद्यार्थियों में कुमारी शिवानी ब्राह्मण विमलेश प्रजापति आरती प्रजापति रश्मि प्रजापति कुमारी प्रज्ञा आर्य शिवानी अग्रवाल नीलम पटेल ओमवती प्रजापति राधा पाल रुचि श्रीधर ललिता पटेल रिंकी पटेल सीमा पटेल लीला केवट गोमती अनुरागी कस्तूरबा केवट जय देवी जागृति त्रिपाठी हिमांशी नगरिया एवं छात्र नितिन विश्वकर्मा राजा राम पाल तिलक चंद प्रजापति धीरज कुशवाहा सभी मतदाताओं का पुष्पमाला एवं गुलाब पुष्प दे करके संस्था में सम्मान किया गया सभी विद्यार्थियों को मतदान एवं मतदाता की अहमियत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई प्रजातंत्र की रक्षा के लिए मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में समझाया गया विद्यार्थियों ने लोकसभा चुनाव में सत्ता निभाने तथा मतदान कराने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया इस अवसर पर डाइट के व्याख्याता श्री बीपी नायक ने समाजसेवी संतोष गंगेले के कर्म योग जीवन के बारे में विद्यार्थियों को बताया तथा समाज और राष्ट्र के लिए सेवा देने के लिए आभार व्यक्त किया संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री रज्जाक सौदागर ने विद्यार्थियों से लोकसभा चुनाव एवं निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में चर्चा की
समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी ने ग्राम धमोरा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान कैंडी एवं धमोरा के श्री हर्ष यादव नीरज प्रजापति दीपक राजपूत अरविंद कुशवाहा दयाराम श्रीवास तथा खेड़ी के कप्तान पवन कुशवाहा जो सभी खिलाड़ी पहली बार लोकसभा में मतदान करने जा रहे हैं उनका पुष्पमाला पहला का स्वागत किया तथा मतदान और मतदाता के बारे में समझाया गया

error: Content is protected !!