बुलट राजा की शूटिंग से रेलवे वसूलेगा नौ लाख

सैफ अली खान के साथ रेल पटरिया व फाटक शूट करने की छूट देकर रेलवे ने नौ लाख रुपये राजस्व जुटाने का मंसूबा तैयार किया है। रेलवे की अनुमति के बाद काकोरी में फिल्म बुलट राजा की शूटिंग शुरू हो गई है।

अंग्रेजी हुकूमत से देश को आजाद कराने की जंग में सुर्खियों में रह चुका काकोरी रेलवे स्टेशन आजकल फिल्मी शूटिंग को लेकर सुर्खियों में है। काकोरी में फिल्म बुलट राजा की शूटिंग की जा रही है। लखनऊ बार्डर से सटे मुरादाबाद रेल मंडल के काकोरी स्टेशन पर फिल्म शूटिंग की मंजूरी देते हुए रेलवे फिल्म निर्माताओं से नौ लाख रुपये वसूलेगा।

प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर रेल मुख्यालय और फिल्म निर्माता टीम के बीच नौ लाख का अनुबंध तय हो जाने के बाद रविवार से दो दिन के लिए शूटिंग की छूट दे दी गई है।

error: Content is protected !!