साहित्य संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

गाजियाबाद // सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में साहित्य संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आज एफ 10, पटेल नगर 3 जगदीश नगर गाजियाबाद के सभागार में साहित्य संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस साहित्य संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मेँ वरिष्ठ अतिथि कवयित्री पुष्पा सिंह बिसेन, विवेक गोयल, सतेन्द्र यादव, मुख्य अतिथि सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव एवं दिल्ली एनसीआर के पत्रकारो, साहित्यकारों, कलाकारों, कवियों एवं कवित्रियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ममता सिंह, अध्यक्ष, सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट ने सभी आगन्तुक मित्रों का स्वागत कर सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट के संक्षिप्त परिचय के साथ की, तत्पश्चात सभी अथितिगण द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन कर माँ शारदे की वंदना की गई । इस अवसर पर विभिन्न कवियत्रीओ ने खूबसूरत गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मन मुग्ध कर दिया । इसके पश्चात् सभी मंचासीन अतिथियों को माल्यापर्ण एवं स्मर्ति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस साहित्य संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम में मंचासीन एवं आगुन्तक अतिथियों ने भोजपुरी एवं हिंदी काव्य शैली में काव्य के माध्यम से हिन्दी, भोजपुरी भाषा के महत्व और देश प्रेम को उजागर करती रचना पढ़ सभागार में मौजूद सभी प्रबुद्ध जनों को सम्मोहित कर दिया ।
साहित्य संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को विविधता प्रदान करने के क्रम में कवयित्री पुष्पा सिंह बिसेन, केशव मोहन पाण्डेय, कमलेश ओझा, सरोज त्यागी, तनूजा द्रिवेदी, मोनी झा एवं 25 से ज्यादा कवि, कवित्रियों ने गीत गजल बोल गोष्ठी के आयोजन को सार्थक सिद्ध किया । कमलेश ओझा ने बहुत सुंदर रचना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की ।
इस अवसर पर ममता सिंह, अध्यक्ष सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट ने साहित्य संगोष्ठी में कुछ सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। ममता सिंह ने कहाँ की इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य साहित्य के क्षेत्र में देश, विदेश में छुपी प्रतिभाओं को सामने लाना हैं । आज के कार्यक्रम में सरोज त्यागी, केशव मोहन पांडेय एवं जे. पी. द्रिवेदी को साहित्यकार सम्मान से एवं सुरजीत तिवारी, विवेक गोयल, ओमप्रकाश प्रजापति एवं राजकुमार अनुरागी को सामाजिक कार्यो के लिए सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन केशव मोहन पाण्डेय द्वारा अपने मनमोहक अंदाज से किया जिसकी सभी उपस्थितजनों ने भूरी भूरी प्रसंशा की। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्ष ममता सिंह, सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट” द्वारा सभी उपस्थितजनों का आभार प्रकट कर समारोह का समापन किया ।

error: Content is protected !!