सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस 29 अप्रैल
लोकसभा चुनाव में क्षेत्र के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। सुबह व्यवसायी,दिहाडी मजदूर ने उत्साह से मतदान किया। दोपहर को ग्रामीणों महिलाए काम पूर्ण करके मतदान करने के लिए कडी धूप मे भी जोश के साथ मत दिया। युवाओं ने प्रथम बार मतदाताओं ने जोश के साथ मतदान किया। प्रतापपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान केन्द्र पर में 1184 मतदाताओं में से 787 मतदाताओं ने 66.66 प्रतिशत मतदान, चण्डाली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर 686 मतदाताओं में से 511 मतदाताओं ने 84.48प्रतिशत मतदान, गुंदाली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर 646 मतदाताओं में से 455 मतदाताओं ने 70 प्रतिशत मतदान, छापरी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर 526 मतदाताओं में से 384 मतदाताओं ने 73प्रतिशत मतदान, किया जहां सत्र का सर्वाधिक 73% मतदाताओं ने मतदान किया ताजपुरा के मतदान केंद्र पर 829 मतदाताओं में से 559मतदाताओं ने 67.43प्रतिशत मतदान किया। क्षेत्र मे चण्डाली मे 74.48 सर्वाधिक मतदान प्रतिशत रहा।