यूपी विधानसभा में बसपाइयों का हंगामा, प्रश्नकाल स्थगित

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। बहुजन समाज पार्टी के विधायकों ने सदन में सरकार विरोधी नारे लगाए और प्रदेश में राज्यपाल शासन लगाए जाने की मांग की। बसपा नेताओं का आरोप था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद प्रश्नकाल को स्थगित कर दिया गया।

बसपा का आरोप था कि प्रदेश में सपा सरकार के आने के बाद से ही अपराध कई गुना बढ़ गया है। ऐसे में यहां पर राज्यपाल शासन लगा देना चाहिए। बसपा ने सपा सरकार और उनके कार्यकर्ताओं पर प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने का भी आरोप लगाया। सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान बसपा विधायक बीच बेल में आ गए और सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे। उनके हाथों में सरकार विरोधी नारों के बैनर भी मौजूद थे। इसके बाद स्पीकर माता प्रसाद पांडे ने सदन को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया।

error: Content is protected !!