मालदा: जिला अस्पताल में 36 घंटों में हुई 19 बच्चों की मौत

पश्चिम बंगाल के मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सा की लापरवाही के चलते सोमवार को पांच और बच्चों की मौत हो गई हैं, ऐसे में मृत बच्चों की संख्या बढ़कर पिछले 36 घंटों में 19 हो गई है।

कॉलेज के प्रिंसिपल उज्ज्वल कुमार भद्र ने अपनी सफाई में कहा कि जिन बच्चों की अस्पताल में मृत्यु हुई है, पैदा होते वक्त उन बच्चों का वजन काफी कम था। इसलिए उन्हें कोई भी बीमारी काफी जल्दी पकड़ लेती थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब बच्चे अस्पताल में लाए गए उसके पहले रास्ते में ही कुछ बच्चों की मौत हो गई थी।

दूसरी ओर मृत बच्चों के परिजनों ने बच्चों की चिकित्सा में अस्पताल की लापरवाही को मुख्य कारण बताते हुए कहा कि अस्पताल के एमरजेंसी वॉर्ड में बेड संख्या काफी कम है। प्रशासन की ओर से इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। किसी भी तरीके के जांच के आदेश भी नहीं दिए गए हैं।

error: Content is protected !!