पद्य भूषण भारत की प्रथम चिकित्सा महिला लक्ष्मी रेड्डी की जयन्ती पर गोष्ठी

टीकमगढ- 30 जुलाई 2019 – भारत की प्रसिध्द महिला चिकित्सका सामाजिक कार्यकर्ता भारत की प्रथम महिला विघायक पद्य भूषण भारत सम्मान से सम्मानित डॉ0 मुत्तू लक्ष्मी रेड्डी की जयन्ती पर टीकमगढ़ जिला से 8 किमी दूर नगर पंचायत कारी हायर सेकेण्ड्री स्कूल में एक विचार गोष्ठी का आयोजन रखा गया जिसमें बुन्देलखण्ड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोरी ने पद्य भूषण भारत की महिला चिकित्सक डॉ लक्ष्मी रेडडी के बारे में विस्तार से बताया साथ ही बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत बेटिओं को षिक्षा और संस्कार बिषय को लेकर विस्तार से समझाया गया । इस अवसर पर संस्था की प्रार्चाय श्रीमती निय प्रभा लकड़ा ने अतिथि के बिचारो से बच्चों को जो ज्ञान मिला उसकी सराहना की । इस अवसर पर षिक्षक श्री मोहन लाल कुषवाहा ने अतिथि सत्कार और उनके कार्याे की सराहना की । ष्षा0 मा0षाला बजरूआ कारी में षिक्षक श्रीमती आस्मीन अख्तर, श्रीमती संध्या राय, श्रीमती ष्षषि प्रभा दुवे सुनीता तिवारी, रजनी राय ने समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी के परोपकारी जीवन से बच्चों को भविष्य निमार्ण पर बल दिया । सभी बच्चों को षिक्षा और संस्कारों के साथ जीवन जीने के लिए संकल्प दिलाया गया ।
ष्षासकीय हाई स्कूल मॉची षिक्षण संस्था में विद्धार्थीओं को षिक्षा और संस्कार नैतिक षिक्षा पर व्याख्यान देते हुये संतोष गंगेले कर्मयोगी ने कहा कि आज समाज को दिषा देने वाले कम ही नजर आ रहे है आलोचक और विरोध के कारण समाज के बच्चो दिषाहीन होकर समाज में गलत रास्ता तय कर रहे है इसलिए प्रत्येक परिवारों में समाज और राष्ट्र भावना जाग्रति लोन की आवष्यकता है ं इस अवसर पर प्रार्चाय श्री बिजय गुप्ता ने जन जाग्रति अभियान की आवष्यकता पर बल दिया । षिक्षक अतुल गंगेले ने अतिथि का आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!