नषामुक्ति षिविर-प्रदर्षनी से लाभान्वित हो रहे रेलयात्री

विदिषा 19 अगस्त 2019/ जानी-मानी सामाजिक संस्था अजंता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति के प्रभावी सक्रिय सहयोग से जीआरपी द्वारा स्थानीय रेल्वे स्टेषन पर नषा मुक्ति हेतु विषेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत समाज को नषामुक्त बनाने हेतु एक ओर जहां षिविर में नषा करने वालों को मनोवैज्ञानिक परामर्ष दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर नषामुक्ति पर केन्द्रित प्रदर्षनी में प्रदर्षित प्रेरक-प्रभावी चित्रों के माध्यम से नषे के दुष्प्रभावों से यात्रियों को अवगत कराया जा रहा है। मनोवैज्ञानिक भूपेन्द्रसिंह ने इस अवसर पर बताया कि 95 प्रतिषत अपराधों और दुर्घटनाओं के पीछे नषा एक प्रमुख कारण होता है। उन्होंने षिक्षा पाठ्यक्रम में भी नषे के दुष्प्रभावों की जानकारी देने पर विषेष बल दिया। इस अवसर पर काउंसलर शारदा शर्मा, कीर्ति शर्मा, कार्यकर्ता भास्कर शांडिल्य, लता शर्मा आदि विषेष रूप से उपस्थित रहे। षिविर तथा प्रदर्षनी आयोजकों ने विदिषा के स्टेषन मास्टर आरके श्रीवास्तव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रदत्त सुविधा के कारण नषामुक्ति अभियान को भारी बल मिला है। जीआरपी थाना विदिषा के थाना प्रभावी मक्सूद खान ने बताया कि नषा करके ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों के कारण अनेक दुर्घटनाएं होती हैं और ऐसे नषेले यात्रियों से अन्य यात्रियों को भारी परेषानी का सामना करना पड़ता है। नषामुक्ति समाज के लिए नितांत आवष्यक होने के साथ अपराधों की व्यापक रोकथाम के लिए भी अत्यंत आवष्यक है। उन्होंने नषामुक्ति की सफलता हेतु समाज की व्यापक भागीदारी पर विषेष बल दिया है। रेल्वे स्टेषन परिसर में नषामुक्ति पर केन्द्रित विभिन्न प्रकार के बेनर-पोस्टर आदि लगाए गए हैं।

error: Content is protected !!