मिसाइल मैन की जयंती पर बच्चों के हाथ धुलवा कर सफाई का संदेश दिया

छतरपुर 15 अक्टूबर 2019 विधानसभा क्षेत्र छतरपुर के ग्राम रामपुर ढीलापुर धोरी शासकीय माध्यमिक शाला शिक्षण संस्थाओं में भारत के 11वीं राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर अब्दुल कलाम जी को जयंती के रूप में याद किया गया इसी अवसर पर भारत के राष्ट्रीय कवि की पुण्यतिथि पर उनको याद किया गया इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार शिक्षण संस्थाओं में स्वच्छता को लेकर हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजन किया गया l
बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों का पूजन किया गया तत्पश्चात स्वच्छता सेवा अभियान विश्व हाथ धुलाई दिवस के रूप में बच्चों को सावन पानी देकर हाथ दिलवाए और हाथ धुल आने के कारण बताएं बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागृति पैदा करते हुए मानसिक स्वच्छता और निरोगी रहने के लिए बल दिया नैतिक शिक्षा की कहानियां सुनाएं कर उन्हें जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया शिक्षा और संस्कारों को जीवित रखने नियमित रूप से अध्ययन करने समय का सदुपयोग करने एवं जीवन में दृष्टि के महत्व को बताते हुए उद्देश्य से दूर रखने के लिए कई उदाहरण देकर समझाया सावधानी हटी दुर्घटना घटी इस शब्द को लेकर के विस्तार से समझाया गया शासकीय माध्यमिक शाला रामपुर शिक्षक शंकर लाल तिवारी रमेश कुमार खटीक ममता चौरसिया जहर सिंह यादव मथुरा प्रसाद नामदेव अभिलाषा आयुर्वेद प्रदीप कुमार पटेरिया श्रीकांत रावत प्रीति नायक शासकीय माध्यमिक शाला धोरी छतरपुर के शिक्षक श्री जीतेंद्र कुमार तिवारी भारत भूषण श्री बलवंत रैकवार श्रीमती पुष्प लता नामदेव श्रीमती किरण अहिरवार श्री संतोष सिंह चंदेल द्वारा इस आयोजन पर प्रकाश डाला माध्यमिक शाला रामपुर की बेटी तुम्हारी रक्षा सोनी सीता यादव रूपा प्रजापति कल्पना अहिरवार मनीषा सोनी एवं माध्यमिक शाला धोरी की बेटी कुमारी वंदना अहिरवार कुमारी रूचि अहिरवार कुमारी प्रगति नामदेव भैया सुरेंद्र कुमार अहिरवार रोहित रैकवार सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर अपने अपने विचार रखें कार्यक्रम में पधारे अतिथि संतोष गंगेले द्वारा सभी को सम्मानित किया गया प्रभारी प्रधानाचार्य श्री जीतेंद्र कुमार तिवारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया

error: Content is protected !!