मध्य षिक्षा सत्र में युक्तियुक्तकरण के नाम पर षिक्षकों के थोक में स्थानांतरण का विरोध

षिक्षा व्यवस्था पर भारी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की चेतावनी
विदिषा 25 अक्टूबर 2019/ मध्यप्रदेष षिक्षक कांग्रेस की विदिषा जिला शाखा द्वारा आज मध्य षिक्षा सत्र में युक्तियुक्तकरण के नाम पर षिक्षकों के थोक में स्थानांतरणो का विरोध करते हुए जिला षिक्षा अधिकारी एस.पी.त्रिपाठी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस ज्ञापन की प्रतिलिपि विदिषा विधायक शषांक श्रीकृष्ण भार्गव को भी इस आग्रह के साथ अग्रेेषित की गई है कि वे इस संबंध में उच्च स्तर पर कार्यवाही कराकर षिक्षा व्यवस्था पर आंषकित भारी प्रतिकूल प्रभाव को रोकने की सार्थक पहल करें।
यह ज्ञापन जिला षिक्षा एवं षिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तथा जिला षिक्षक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरचन्द शर्मा तथा जिला षिक्षक कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिला संगठन सचिव अवध सक्सेना सहित अन्य संगठन पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में षिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्रीकांत वैद्य, ओपी दीक्षित, दिनेष गुप्ता, राकेष जैन, राजेन्द्र अग्रवाल, महेन्द्र शर्मा, अरविन्द अवस्थी, रणवीरसिंह जाट, अनिल दीवान, देवेन्द्र रघुवंषी, हनुमंत सिंह यादव, भंवरलाल राठौर, राजनारायण दीक्षित, नवीन शर्मा, संजीव शर्मा, राजेन्द्र श्रीवास्तव, गोपालराव डोंगरे, केके शर्मा, दीपक जैन सहित षिक्षिकाएं निषा तिवारी, इतिश्री भावसार, ममता तिवारी, साहिदा बानो, वंदना यादव, दिषा मुले, सुषमा साहू आदि विषेष रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!