डेंगू के खिलाफ विदिशा के युवाओं की जंग जारी

शहर में डेंगू के डंक के कहर को रोकने के लिए विदिशा के युवाओं की मैदान ई जंग जारी….
आज चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप के सदस्यों द्वारा लगातार बढ़ रहे डेंगू मलेरिया के मच्छरों के निवारण के लिए ग्रुप द्वारा स्वयं के खर्चे से एक फागिंग मशीन खरीद कर उसमें हर्बल दवा डालकर शहर में छिड़काव किया गया.. ग्रुप द्वारा नगरपालिका सीएमएचओ के घर के पीछे चुने वाली गली से यह छिड़काव शुरू कर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए मोहनगिरी लोहंगी मोहल्ले समेत अनेक बस्तियों में किया गया इस हर्बल दवा का मानव शरीर पर किसी भी तरह का कोई भी विपरीत या नुकसानदेह प्रभाव नहीं होता है और यह खासकर डेंगू के मच्छरों के लिए काफी प्रभाव सील है ग्रुप के दीपेश शाह ने बताया कि यह जरूरी नहीं है कि शासन ही हर संभव प्रयास करें यह समाज के जागरूकता का भी एक हिस्सा है और सभी लोगों को इसमें आगे आना चाहिए इसी उद्देश्य से आज ग्रुप के सदस्यों ने शहर के अधिकतम भीड़ वाले हिस्सों में हर्बल दवा का छिड़काव किया इस फागिंग मशीन के द्वारा धुए में दवा घूलकर हवा में पनप रहे मच्छरों को निष्क्रिय कर देती है जिससे मादा मच्छर की प्रजनन शक्ति क्षीण हो जाती है यह सबसे अच्छा उपाय होता है… मानव शरीर के लिए नुकसान रहित इस दवा के छिड़काव से डेंगू का लारवा 90% तक खत्म होगा एवं लगभग 60% तक मच्छरों में कमी आएगी ग्रुप इस तरह की गतिविधियां हर तीसरे दिन करेगा जब तक कि डेंगू और मलेरिया के मच्छरों का प्रकोप कम ना हो जाए 2 दिन बाद ग्रुप के सदस्य सभी शासकीय स्कूलों में छुट्टी होने के बाद स्प्रे करेंगे.. साथी ग्रुप के सदस्यों ने सभी शहर वासियों से अपील की है कि अपने आसपास के वातावरण को साफ रखें.. रुके हुए साफ पानी को ठहरने ना दे..

ज्ञात हो कि विदिशा मैं डेंगू बेअसर हो चुका है स्वास्थ्य विभाग के तमाम तैयारियां के बावजूद डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में युवाओं की एक पहल वाकई में सराहनीय है…

error: Content is protected !!