प्रेम के ऑसू बहते रहे, पुष्प मालाओं षॉल श्रीफल से होता रहा सम्मान

नौगॉव जिला छतरपुर – ष्षासकीय प्राथमिक पाठषाला देवी मंदिर नौगॉव में एक ही स्थान पर 23 बर्षो से षिक्षा विभाग में सेवाऐ देने के बाद श्री राजेन्द्र कुमार पाठक षिक्षक जब आज सेवा निवृत होने पर विदाई का समय आया तो बच्चों एवं स्कूल कर्मचारियों के बीच विछुड़नें को लेकर ऑखों में ऑसू बहने लगे । श्री राजेन्द्र पाठक ने अपनी विदाई के पहिले अपने विभाग के दो षिक्षक श्री सुरेष कुमार तिवारी उ श्रे षि के पद पर पदोन्नति होने पर एवं षिक्षक मकसूद अहमद वर्ग 2 में पदोन्नति होने पर उनका स्वयं सम्मान किया फिर अपनी विदाई ली । इस विदाई आयोजन के अध्यक्ष ष्षा0 हाई स्कूल देवी मंदिर के प्रार्चाय श्री संदीप तिवारी जी रहे । इस विदाई पार्टी में श्री राजेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि उनकी नियुक्ति 23 अगस्त 1985 को बैनीगंज खजुराहो में हुई उसके बाद सिंगरावन कला , ब्लाक षिक्षा कार्यालय के बाद लगातार देवीमंदिर ष्षाला में ही उन्होने अपनी सेवा का कार्यकाल पूरा किया । इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक दिलीप ष्षुक्ला, कॉग्रेस नेता अभय तिवारी विक्की भैया, पार्षद मुरारी जाटव समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी विभागीय षिक्षक बच्चें परिजन साथ में उपस्थित रहे । विदाई के दौरान षाला परिवार की पॉच बेटियों को पद पूजन और सम्मान भी किया गया ।

बाल कैविनेट प्रधानमंत्री कु0 आरती कुषवाहा षिक्षा मंत्री बनना चाहती
आलीपुरा – महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र के थाना आलीपुरा क्षेत्र के ग्राम चुरवारी प्राथमिक पाठषाला कक्षा 5 वी की छात्रा बाल कैविनेट प्रधानमंत्री कु0 आरती कुषवाहा षिक्षा मंत्री बनना चाहती है । आज ष्षनिवार को विद्धालय में बाल सभा के दौरान उसने अपने विचार रखते हुये कहा कि जब सरकार षिक्षा के लिए सभी सुविधाए दे रही है तो हम बच्चों को उच्च षिक्षा ग्रहण करना चाहिए । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्री नवाव खॉ षिक्षक सनेन्द्र प्रताप सिंह श्रीमती कमलेष अहिरवार ने बाल सभा के दौरान षिक्षा एवं संस्कारों पर जो विचार और ज्ञान समाजसेवी संतोष गंगेले ने दिए जिसकी सराहना की गई । इस अवसर पर बाल कैविनेट षिक्षा मंत्री कु0 पारवती ने षिक्षक बनने एवं रूवी कुषवाहा ने सेना में भर्ती होकर देष सेवा करने का संकल्प लिया ।

error: Content is protected !!