एनकाउंटर को लेकर विदिशा में जश्न का माहौल

कल रात पुलिस द्वारा हैदराबाद में किए एनकाउंटर को लेकर विदिशा में जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है.. विदिशा के एक ग्रुप चलो आज कुछ अच्छा करते हैं के युवाओं ने इस खुशी के माहौल मैं जगह-जगह पटाखे चलाए .. आपस में एक दूसरे को बधाई दी…केक काट कर खुशियां मना कर मिठाईयां बाटी… भारतीय पुलिस और हैदराबाद पुलिस के जिंदाबाद के नारे लगाए … आरोपियों के इस एनकाउंटर पर सभी लोगों ने पुलिस की सराहना की…. और कहां यह कोई हादसा नहीं था भगवान ने पापियों को सजा दी… ताकि ऐसा दुष्कर्म सोचने वाले की भी रूह कांप जाए… यह एनकाउंटर उस दिवंगत आत्मा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है एवं कई ऐसी मासूमियत के लिए श्रद्धांजलि है जो ऐसे राक्षसों की हैवानियत का शिकार हो जाती है… भारतीय पुलिस एवं देश के लिए यह दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा…

error: Content is protected !!