ग्राम इमलिया (ढोलखेड़ी) में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ

श्री चरणतीर्थ धाम से इमलिया तक दिव्य-भव्य मंगल कलष यात्रा आज
विदिषा 10 फरवरी 2020/ समीपी ग्राम इमलिया (ढोलखेड़ी) में सात-दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ का आज 11 फरवरी मंगलवार को मंगल कलष यात्रा के साथ दिव्य-भव्य शुभारंभ होगा। कथा वाचक पं.अंकितकृष्ण तेनगुरिया (बटुकजी) द्वारा पूजा-अर्चना के पष्चात यह विषाल यात्रा विदिषा स्थित श्री चरणतीर्थ धाम से प्रारंभ होकर कथा स्थल पर सम्पन्न होगी, जहां कथा का विधिवत शुभारंभ होगा। यह कथा 17 फरवरी सोमवार तक प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक निरंतर जारी रहेगी। गौवत्स पंडित अंकितकृष्ण तेनगुरिया के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा की गंगा प्रवाहित होगी। व्यापक लोकमंगल हेतु आयोजित इस कथा के आयोजन में आयोजक इमलिया ग्रामवासियों के साथ समीपी क्षेत्रवासियों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त है। इस आयोजन में आचार्य सत्येंद्र शास्त्री, पं.गणेशराम शर्मा के साथ संगीत कलाकार राजा विश्वकर्मा एवं उनकी भजन मंडली भी प्रस्तुति हेतु उपस्थित रहेगी। कथा समापन दिवस पर महाप्रसादी का वितरण होगा। यह जानकारी इमलिया निवासी समाजसेवी बुद्धिजीवी शैलेन्द्र सिंह राजपूत ने विज्ञप्ति में दी है।

error: Content is protected !!