विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम

विदिशा। 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन (अध्यात्म विभाग) विदिशा एवं सर्वोदय आनन्द क्लब विदिशा के सहयोग से डाइट परिसर कार्यालय में 11 बजे विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मीकांत मरखेड़कर जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शशांक भार्गव जी के आतिथ्य में हुआ। कार्यकम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन सरस्वती जी का पूजन श्री लक्ष्मी कांत मरखेड़कर एवं श्री शशांक भार्गव जी विदिशा विधानसभा विधायक के द्वारा हुआ।इस अवसर पर डाइट के सभी शिक्षक( स्टाफ सहित) एवं लगभग 200 बच्चे उपस्थित थे। विजय श्रीवास्तव ने शपथ दिलाई।अतिथियों का स्वागत संजय श्रीवास्तव, राजीव भार्गव,डॉ हेमन्त बिस्वास, आदि ने किया। राज्य आनंद संस्थान का परिचय श्रीमती अंजना श्रीवास्तव ने दिया।सामाजिक न्याय दिवस पर टीकाराम,रूपसिंह,रामदयाल लोधी(डाइट का ईमानदार कर्मचारी),मस्तराम वर्मा ,माखन अहिरवार(दिव्यांग कलाकर), अशोक, समाजसेवी डॉ हेमंत बिस्वास,राजीव भार्गव,संजय दुबे,केशरजंहा का सम्मान किया गया। कार्यकम का संचालन विजय श्रीवास्तव आनंदक सहयोगी एवं संजय श्रीवास्तव टी ओ टी ने किया। आभार रमेश ठाकुर ने किया। इस अवसर पर डाइट का स्टाफ एवं लगभग 200 बच्चे उपस्थित थे। विजय श्रीवास्तव ने शपथ दिलाई।

राजीव भार्गव

error: Content is protected !!