अमेज़न प्राइम वीडियो पर एलेक्जेंडर एज़ा की थ्रिलर ‘क्रॉल’ के साथ और भी कई रोमांचक टाइटल्स स्ट्रीम करें

मुंबई, जून, 2020 : अमेज़न प्राइम वीडियो ने विभिन्‍न जोनर्स एवं भाषाओं में नए मनोरंजन के साथ नए महीनेकी शुरुआत की है। इस सप्ताह जाने माने डायरेक्टर एलेक्जेंडर एज़ा द्वारा निर्देशित 2019 की रोंगटे खड़े कर देने वाली क्रिएचर फीचर ‘क्रॉल’ को स्ट्रीम करें। भारत में प्राइम सदस्य 4 जून 2020 से इस फिल्म को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में देख सकते है।
5 जून से, प्राइम सदस्य बहुप्रतीक्षित मेक्सिकन अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ एल प्रेसिडेन्टे को स्ट्रीम कर सकते हैं। 8-पार्ट की यह सीरीज़ 2015 के ‘फीफा गेट’ सॉसर कांड पर एक व्यंग्य है जो चिली देश के एक छोटे फुटबॉल क्लब के प्रेसिडेंट सर्जियो जाद्यू की कामयाबी और विफलता की कहानी दर्शाती है।
5 जून से 2019 की कन्नड़ थ्रिलर फिल्म रत्नमंजरी को स्ट्रीम करें। यह फिल्म वास्तविक जीवन में एक भारतीय कपल की अमेरिका में 1980 के दशक में हुई हत्या पर आधारित है।
शानदार कॉमेडियन और अभिनेत्री गिना ब्रिलॉन के नए स्टैन्ड अप स्पेशल ‘द फ्लोर इज़ लावा’ का मज़ा लीजिए जो दर्शकों को प्यार, हँसी और दिल के एक शानदार सफर पर ले जाती हैं। 200 देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेंबर्स 5 जून से इस स्टैन्ड अप स्पेशल का आनंद ले सकते हैं।

झलकियां
एल प्रेसिडेन्‍टे एस1
सर्जियो जाद्यू, चिली देश में एक छोटे शहर का सॉसर क्लब संचालक, अप्रत्याशित रुप से चिली सॉकर एसोसिएशन के प्रमुख की कुर्सी हासिल कर लेता है। सत्ता के नशे में चूर होकर वह सॉसर के गॉडफादर जुलियो ग्रोन्डोना का चेला बन जाता है और इसी के माध्यम से एफबीआई फुटबॉल की दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार उजागर करती है और जिसके चलते दक्षिण अमेरिका के सॉसर फेडरेशन के सभी अध्यक्षों को जेल की हवा खानी पड़ती है।

गिना ब्रिलॉन: द फ्‍लोर इज़ लावा
कॉमेडियन गिना ब्रिलॉन अपने बचपन, संस्कृति और एकल महिला से उसके मिडवेस्टर्न पति के साथ उसकी शादीशुदा ज़िंदगी में आए बदलाव के बारे में चर्चा करती है। अभिनेत्री, कॉमेडियन और लेखिका गिना ब्रिलॉन 17 वर्ष की उम्र से एक स्टैन्ड अप कॉमेडियन रही हैं।

रत्‍नमंजरी (कन्नड़)
अमेरिका की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म आपको बांधे रखती है। यह फिल्‍म एक वास्तविक घटना से प्रेरित है जो एक हत्या के रहस्य के ईर्द-गिर्द घूमती है।

क्रॉल
यह एक युवा महिला की कहानी है जो कैटेगरी 5 वाले चक्रवात के दौरान अपने पिता को बचाने की कोशिश में बाढ़ की चपेट में आए एक घर में फंस जाती है और उसे अपनी जान बचाने के लिए विशालकाय मगरमच्छों का सामना करना पड़ता है।
यह टाइटल्‍स प्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज़ और फिल्‍मों के साथ शामिल होंगे। इसमें भारत में प्रोड्यूस की गयी अमेज़न ओरिजनल सीरीज, जैसे द पाताल लोक, फॉरगॉटन आर्मी-आजादी के लिए, फोर मोर शॉट्स प्‍लीज़ सीजन 1 और सीजन 2, द फैमिली मैन, मिर्जापुर, इनसाइड एज और मेड इन हैवन और पुरस्‍कार प्राप्‍त तथा समीक्षकों द्वारा सराही गयी अमेज़न ओरिजनल सीरीज ‘टॉम क्‍लेंसीज़ जैक रेयान’, ‘द बॉयज़’, ‘हंटर्स’, ‘फ्लीबैग’ और ‘द मार्वल्‍स मिसेज मैसल’ जैसी सभी सीरीज प्राइम वीडियो पर उपलब्‍ध होंगी। ये सारी सीरीज अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिये बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के उपलब्‍ध होंगी। इस सर्विस में शामिल टाइल्‍स हिन्‍दी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मलयालम, पंजाबी तथा बंगाली में होंगे।
प्राइम मेंबर्स इन सभी टाइटल्‍स को कहीं भी, किसी भी समय स्‍मार्ट टीवी, मोबाइल डिवाइस, फायर टीवी, फायर टीवी स्टिक, फायर टैबलेट्स, एप्‍पल टीवी आदि के लिये प्राइम वीडियो एप्‍प पर देख सकते हैं। प्राइम वीडियो एप्‍प में, प्राइम मेंबर्स अपने मोबाइल डिवाइसेस और टैबलेट्स पर डाउनलोड कर सकते हैं। और कहीं भी बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के ऑफलाइन देख सकते हैं। प्राइम वीडियो भारत में प्राइम मेंबर्स को बिना अतिरिक्‍त शुल्‍क के सिर्फ 999 रुपये के वार्षिक शुल्‍क या 129 रुपये के मासिक शुल्‍क पर उपलब्‍ध होंगे। नये ग्राहक इसके बारे में www.amazon.in/prime पर और अधिक जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं और 30 दिन के ट्रायल के लिये सब्‍सक्राइब कर सकते हैं।

error: Content is protected !!