गोरखपुर में प्राचीनतम झूलेलाल मंदिर तोड़े जाने पर सिन्धी समाज में रोष

राष्ट्रीय सिन्धी समाज ने गोरखपुर में प्राचीनतम झूलेलाल मंदिर तोड़े जाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीव्र भर्त्सना की है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष और पत्रकार कमल वरदानी , महासचिव मुकेश सचदेव और विजय श्री अवार्ड विजेता डॉ लाल थदानी ने संयुक्त बयान में देश विदेश में बसे संस्था के प्रतिनिधियों से आहव्हांन किया है कि वे सोशल मीडिया और प्रधानमंत्री के नाम शिष्टमंडल के साथ जिला प्रशासन को
ज्ञापन देकर अपनी नाराजगी और रोष प्रगट करें ।
*
*लोकडॉउन के समय और किसी भी आपदा और विपदा के समय सिन्धी समाज हमेशा राष्ट्र हित में मानव सेवा में अग्रणी रहा है । ऐसे में आधी रात को बुलडोज़र चलाकर झूलेलाल मंदिर ध्वस्त कर सिंधी समाज की भावनाओं को ठेस पहुचाने का कार्य किया गया है*
सिन्धी समाज की अब एक ही मांग :
*सरकार समाज को उचित स्थान पर मंदिर के लिए जगह उपलब्ध कराए और प्राण प्रतिष्ठा की पहल करे*

error: Content is protected !!