जूक की नवीनतम स्वास्थ्य सम्बन्धी पेशकश, बच्‍चों के लिए 4 परतों वाले KN95 फेस मास्‍क

नई दिल्‍ली, 09 जुलाई, 2020: फ्रैंच ब्रैंड जूक, जो कि इनोवेटिव कंज्‍यूमर टैक्‍नोलॉजी प्रोडक्‍ट्स पेश करने के मोर्चे पर अग्रणी है, ने हाल में हैल्‍थकेयर के क्षेत्र में भी कदम रखा है| इस नयी श्रेणी में जूक ने कोविड-19 महामारी के चलते जीवनशैली में आ रहे बदलावों के अनुकूल कुछ उत्‍पाद पेश किए हैं। इनमे से नवीनतम है बच्‍चों के लिए जूक KN95 फेस मास्‍क, जो उन्‍हें 4-लेयर सुरक्षा सुनिश्चित करता है। खांसने या छींकने के साथ निकलने वाले छींटों में मौजूद रोगाणुओं से बचाव में ये कारगर होते हैं। इन छींटों से ही नोवेल कोरोनावायरस का प्रसार होता है। इसके अलावा, ये वायरस बच्‍चों को उंगलियों से अपने नाक और मुंह को बार-बार छूने से भी रोकते हैं।

बच्‍चों के लिए जूक KN95 फेस मास्‍क एफडीए द्वारा स्‍वीकृत हैं और उन्‍हें बैक्‍टीरिया, धूल, प्रदूषण तथा धुंए आदि से बचाने के साथ-साथ सामान्‍य ढंग से सांस लेने में भी मददगार होते हैं। ये मास्‍क मेल्‍ट-ब्‍लोन नॉन वोवन, डस्‍ट-प्रूफ तथा मुलायम और आरामदायक फैब्रिक से बनाए गए हैं। इसके अलावा, इन मास्‍क में नोज़ क्लिप भी लगायी गई है जिससे ये नीचे Categories राष्ट्रीय

error: Content is protected !!