नई दिल्ली: 1986 से आईआईटीजेईई और नीट परीक्षाओं की तैयारी के प्रतीक विद्यामंदिर क्लासेज़ ने निःशुल्क मॉक टेस्ट ‘ऐमनीट’ और ‘ऐमजेईई’ आयोजित किए। मकसद दो अत्यंत प्रसिद्ध प्रतियोगिता परीक्षाओं – आईआईटीजेईई और नीट के उम्मीदवारों को अधिकतम अंक हेतु कौशल निखारने का अवसर देना है। वीएमसी आईआईटीजेईई और नीट के उम्मीदवारों के लिए 30 अगस्त 2020 को दोनों परीक्षाओं का निःशुल्क आयोजन करेगा।
विद्यामंदिर क्लासेज़ अपने बेमिसाल करिकुलम के लिए हमेशा से प्रसिद्ध रहा है और आईआईटीजेईई और नीट के लिए इसकी शिक्षा पद्धति भी अद्वितीय है। संस्थान का उद्देश्य प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने का प्रत्यक्ष अनुभव देने का व्यावहारिक परिवेश तैयार करना है। इन परीक्षाओं का लक्ष्य उम्मीदवारों का आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें तैयारी का वास्तविक स्तर जांचने का अवसर देना है। इससे विद्यार्थी अपनी गलतियां, कमजोर पक्ष समझेंगे और तदनुसार सुधार करेंगे। इतना ही नहीं ये दो मॉक टेस्ट विद्यार्थियों को अंतिम प्रतियोगिता परीक्षा के पैटर्न और बारीकियों को भी समझने का अवसर देंगे।
इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों को तैयारी का तुलनात्मक अध्ययन करने और त्रुटियों को समझने का मानक उपाय देना है। इसकी मदद से वे परीक्षा में भाग लेने की रणनीति तैयार करेंगे; समय प्रबंधन कौशल बढ़ाएंगे और अपने प्रदर्शन का 360 डिग्री विश्लेषण कर पाएंगे जिसके परिणामस्वरूप विद्यार्थियों के लिए सफलता के शिखर पर पहुंचना आसान होगा।
इस अवसर पर विद्यामंदिर क्लासेज़ के को-फाउंडर श्री ब्रिज मोहन ने बताया, ‘‘नीट और आईआईटीजेईई विद्यार्थियों की दो सबसे पसंदीदा प्रतियोगिता परीक्षाएं हैं। हाल में उम्मीदवारों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। इससे प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है। इस परिदृश्य में परीक्षा का तानाबाना जानने और अपनी तैयारी की थाह लेने के लिए यह जरूरी है कि वे ऐमनीट और ऐमजेईई मॉक टेस्ट में भाग लेकर सबसे एक कदम आगे रहें और उच्च अंक प्राप्त कर देश के प्रतिष्ठित मेडिकल और इंजीनियरिंग कालेजों में अपनी सीट सुरक्षित कर लें।
दोनों मॉक टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है।