मुंबई, 19 अगस्त, 2020: भारत में ब्यूटी प्रोडक्ट्स के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, पर्पल ने अगस्त 2020 की शुरुआत में कंपनी द्वारा आयोजित भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ब्यूटी सेल के दौरान नए ग्राहकों के रजिस्ट्रेशन में तीन गुना बढ़ोतरी दर्ज की। गौरतलब है कि 4 से 8 अगस्त, 2020 के दौरान पर्पल के ऑनलाइन ब्यूटी सेल फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें 15,000 से अधिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 3 गुना ज्यादा की छूट दी गई थी। इस सेल के दौरान, पर्पल ने गुड वाइब्स, आल्प्स गुडनेस, एनवाई बे, स्टे क्वर्की जैसे अपने एक्सक्लूसिव ब्यूटी ब्रांड्स के साथ-साथ मेबेलिन एनवाई, लॉरिअल पेरिस और द फेस शॉप के अलावा कई जाने-माने ग्लोबल ब्रांड्स के ब्यूटी प्रोडक्ट्स ग्राहकों को उपलब्ध कराए।
इस मौके पर पर्पल के को-फाउंडर एवं सीईओ, श्री मनीष तनेजा ने कहा, “हमने महीने-दर-महीने के आधार पर ऑर्डर के औसत मूल्य में 10% की बढ़ोतरी के साथ कारोबार की मात्रा में 300% तक की वृद्धि देखी है। हमारे लिए एलीट मेंबरशिप लेने वाले नए ग्राहकों की संख्या में वृद्धि सबसे अधिक महत्वपूर्ण थी। सामान्य दिनों की तुलना में दैनिक आधार पर एलीट मेंबरशिप में साइन-अप करने वाले लोगों की संख्या में पांच गुना बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, IHB सेल के दौरान निवल व्यापारिक मूल्य में एलीट मेंबरशिप लेने वाले हमारे ग्राहकों का योगदान 20% था। बिक्री के लिए उपलब्ध विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को बेहद शानदार ऑफ़र दिया गया, साथ ही ऑर्डर की सही समय पर डिलीवरी सुनिश्चित की गई, और इन सारी बातों ने हरेक ग्राहक के लिए खरीदारी के पूरे अनुभव को यादगार बना दिया तथा त्योहारों के अवसर पर ग्राहकों के बीच खरीदारी की दिलचस्पी को बढ़ाया।”
इस दौरान कंपनी को टियर 2 और टियर 3 के बाजारों से 75% ऑर्डर प्राप्त हुए। पिछले कुछ सालों के दौरान, ग्राहकों की बढ़ती उम्मीदों और पर्सनल केयर के प्रति बेहतर जागरूकता की वजह से पर्पल पर ब्यूटी एवं कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन खरीदारी में काफी बढ़ोतरी हुई है। महीने-दर-महीने के आधार पर, मेकअप कैटेगरी में ऑर्डर की मात्रा में 472% और स्किनकेयर कैटेगरी में ऑर्डर की मात्रा में 282% की वृद्धि हुई। एलीट मेंबरशिप, दरअसल पर्पल का फ्लैगशिप कंज्यूमर लॉयल्टी प्रोग्राम है; जहां ग्राहक विशेष प्रकार के फायदों के लिए साइन-अप करते हैं – जिसमें मुफ्त शिपिंग, उत्पादों पर अतिरिक्त ऑफ़र एवं छूट, सेल की शुरुआत से पहले एक्सेस, प्राथमिकता ग्राहक सेवा, सदस्यता पर मिलने वाले मुफ्त उपहार तथा माइलस्टोन रिवॉर्ड्स शामिल हैं, परंतु इसके फायदे केवल यहीं तक सीमित नहीं हैं। कंपनी अपने उपयोगकर्ताओं को बेहद अहम मानती है और उन्हीं को ध्यान में रखते हुए पर्पल एलीट को तैयार किया गया है, साथ ही अपने उपयोगकर्ताओं के लिए खरीदारी के अनुभव को शानदार बनाने के उद्देश्य से पर्पल एलीट केवल चुनिंदा ब्रांडों के साथ भागीदारी करता है।
पर्पल को गोल्डमैन सैक्स, वर्लिन्वेस्ट, ब्लूम वेंचर्स, आइवी-कैप (IvyCap) वेंचर्स और JSW वेंचर्स से पूंजीगत सहायता प्राप्त है।