कोरोना प्रकोप के निवारण हेतु जैन समाज द्वारा मंत्रोच्चार एवम विश्व शांति पाठ

आचार्य 108 श्री विध्यासागरजी महाराज के आशीर्वाद व प्रेरणा से हमे कोरॉना से ग्रसित भयभीत वातावरण से उबरने के लिए विश्व शांति हेतु सभी जीवो की रक्षा, शांति के लिए बड़े बाबा देवाधिदेव 1008 आदिनाथ भगवान की जाप अनुष्ठान का मार्गदर्शन दिया है। जिसे सभी जगहों की समाज ने सराहा और मिलकर कोरॉना को दूर भगाने के प्रयास हेतु दो दिवसीय ४१ लाख जापो द्वारा सारी पृथ्वी को मंत्रोच्चार द्वारा गुंजित किया। इसी क्रम मे दिगम्बर जैन महासमिति मुंबई के आह्वान पर देश और विदेश मैं दो दिवसीय अखंड जाप का आयोजन किया गया।
वायरस अदृश्य है, अवश्य डरिए पर ईश्वर भी तो अदृश्य है, भरोसा रखिए। अतःमंत्र ,जाप, श्रद्धा, भक्ति ,बड़े बाबा और छोटे बाबा का आशीर्वाद हमारे साथ हैं। जब सुयोग्य निमित्त मिलता है तो सभी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी मन शांत रहता है।
जैसा कि हम सभी देख रहे हैं कोरोना फिर से भयावह रूप लेकर हमारे सामने आ खड़ा हुआ है, इसीलिए विश्व शांति की भावना से कोरोना रोग की शांति हेतु हमने यह निश्चय किया है कि क्यों ना हम सब एक साथ बड़े बाबा की गूंज को विश्व के हर कोने पहुंचाये इसीलिये 41 लाख
मंत्र से गुंजायमान किया ताकि कोरोना जैसा महाशत्रु ब्रह्मांड में विलीन हो जाए और हम सब कोरोना मुक्त हो जाए।

*जाप:-ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं ऐं बड़े बाबा अर्हं नमः*
यह जाप दो दिन से सभी जैन समाज के हर घर के हर कोने में इसकी गूंज, से गूंज उठे।। आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से ग्रसित है। कई राज्य सरकारों द्धारा सम्पूर्ण लाॅक डाउन किया गया है। इसी कारण मंदिर व सभी धार्मिक पूजा स्थान मंदिर आदि बन्द होने के कारण सभी लोग अपने अपने घर पर रहकर देश विदेश मैं जैन धर्म के पारंपरिक तरीके से पूजन, शांति विधान भक्तामर पाठ , महामंत्र णमोकार मंत्र एवं बीजाक्षर युक्त मंत्रो का जाप्य कर रहे है । ताकि सम्पूर्ण विश्व मे से महामारी का प्रभाव समाप्त हो और लोगो को शांति प्रदान हो हम सभी स्वस्थ व कुशल रहे।जिसका हम पूर्ण निष्ठा,भक्ति एवं तन्मयता के पालन कर रहे है।इसी क्रम मे पांड्या परिवार ने भी ऑनलाइन वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से 12 घंटे का अखंड णमोकार महामंत्र का जाप्य अनुष्ठान रखा जिसमे परिवार से जुड़े हुए साधर्मी बन्धुओ ने देश व विदेश से एक साथ सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक आधे घंटे का णमोकार मन्त्र का पाठ अनवरत कडी से कडी मिलाकर पूर्ण विशुध्दि के साथ अपने अपने निवास स्थान पर किया।इस हेतु सबसे पहले प्रातः 8 बजे जम्बू कुमार पांड्या सरोज पांड्या सिलवासा व मुकेश पांड्या अजमेर ने द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर नीरज पांड्या सिलवासा ने बताया कि विश्व मै सामूहिक विपदा के रूप मैं कोरोना ने हमे घेरा है इसलिए सामूहिक रूप से घर घर से जाप्य अनुष्ठान श्रेयस्कर है। सुनील जैन पांड्याने कहा कि अनुष्ठान का उद्देश्य विश्व के प्राणीमात्र को शांति एवं उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त हो और कोरोना वायरस महामारी पूर्णतया समाप्त हो। विजय पांड्या के अनुसार यह महामंत्र जाप्य अनुष्ठान भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ।सबका मंगल हो सबका स्वास्थ्य उत्तम हो हमारे सारे दुष्कर्म मिथ्या हो।इसी उद्देश्य के साथ आज महामंत्र णमोकार मंत्र जाप्य मे सम्मिलित होने वाले पुण्यार्जक परिवार मैं जम्बू कुमार सरोज धीरज रेखा पांड्या सिलवासा अजमेर के मुकेश सरोज सोमेश निधि पांड्या ललित नीलिमा पांड्या रोहित साक्षी बाकलीवाल मुम्बई गुजन प्रीति सोगानी भोपाल दीपक नम्रता सिलवासा विनोद हेमलता मोदी जयपुर राजेन्द्र,मनीष पल्लवी सोगानी भोपाल देवेश आँचल अभिषेक निधि लंदन अभिषेक रिंकी टोंग्या इंदौर नीरज अंतिम प्रखर पांड्या सिलवासा, अरविंद
निशा बड़जात्या इंदौर, रतनलाल विनोद हेमलता मोदी परिवार जयपुर , मुकेश सरोज सोमेष निधि अजमेर,अभिषेक रिंकी टोंग्या इन्दोर,
पंकज मोनिका सिलवासा विजय मोना पांड्या क्षितिज शाश्वत पांड्या प्रमोद बीना पांड्या हेमन्त आरती बाकलीवाल औरंगाबाद आकाश इशिता सिलवासा रत्नेश डाली इंदौर सुमेरचंद सुशीला विपुल सौनल गंगवाल लखनऊ सुनील अनिता पांड्या नीरज अंतिम सिलवासा मयंक महक प्रखर अरिहंत लक्षय कल्पित जाह्नवी साधना राकेश गौधा अमेरिका प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए । अंत मे रात्रि 8 बजे सभी ने अपने अपने निवास पर णमोकार मन्त्र उच्चारण के बाद सामूहिक आरती कर इस कोरोना महामारी के संकट से सम्पूर्ण विश्व को मुक्ति दिलवाने हेतु प्रार्थना की।

विजय जैन पांड्या
9783933641
प्रवक्ता

error: Content is protected !!