हीरोइन की सरेआम पिटाई, किसी को शर्म नहीं आई

देश की राजधानी में हुए गैंग रेप के खिलाफ देश भर में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच मणिपुर में एक युवा अभिनेत्री को सरेआम पीटा गया। लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। सुरक्षाकर्मियों ने भी कुछ नहीं किया। राज्य के चंदेल शहर में अभिनेत्री मोमोको एक चैरिटी कार्यक्रम के लिए पहुंचीं थीं। वह कार्यक्रम की मेजबानी कर ही रही थीं कि अचानक नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (आइएम) का नेता लिविंगस्टोन अनल मंच पर चढ़ गया। अभिनेत्री ने बताया, वह मुझे आकर छूने लगा। मैंने उसे चेतावनी दी तो बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और पैरों से पीटा। अनल की मार-पिटाई से मेरी आंख पर भी चोट आई। बताया जाता है कि वहशी ने इस दौरान पीड़िता पर गोलियां भी चलाई। जब यह सब हो रहा था, उस वक्त सुरक्षा कर्मी मौजूद थे। मोमोको की मानें तो न असम राइफल्स ने कुछ किया, न ही सेना ने। लोग भी हाथ पर हाथ रखकर सब कुछ देखते रहे। मीडिया के सामने आते हुए अभिनेत्री ने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों में भी महिलाएं असुरक्षित हैं। वह इसको लेकर लोगों को जागरूक करना चाहती हैं। इस घटना से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल उठ गए हैं। इंफाल में लोगों ने मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के कार्यालय का घेराव कर लिविंगस्टोन की गिरफ्तारी की मांग की। लेकिन, उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

error: Content is protected !!