Q2 FY2021-22 रिलायंस का डिजिटल और न्यू कॉमर्स व्यवसाय नई ऊंचाइयाँ छू रहा है

स्टोर के वापिस खुलने पर 2.4 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई (YoY) #RILresults
• 22/n Q2 FY2021-22 इस तिमाही में फ़ैशन और लाइफ़स्टाइल बिज़नेस ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए दोगुना बढ़ोत्तरी दर्ज की है (YoY)। कन्ज़यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रोसरी बिज़नेस ने दो अंकों की मज़बूत बढ़ोत्तरी दर्ज की। #RILresults
• Q2 FY2021-22 रिलायंस के O2C बिज़नेस ने ₹120,475 करोड़ ($16.2 billion) का राजस्व दर्ज किया जो पिछले साल के मुकाबले 58.1% (YoY) ज़्यादा है। #RILresults
• Q2 FY2021-22 रिलायंस के O2C बिज़नेस में 2Q FY22 का रिफ़ाइनरी थ्रूपुट MMT रहा जो 2Q FY 21 से 11.8% ज़्यादा है। #RILresults
• Q2 FY2021-22 देश में पॉलिमर की माँग कोविड पूर्व के स्तर से ऊपर चली गई है और इसमें 7% (YoY) की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। #RILresults
• Q2 FY2021-22 रिलायंस ने ऑयल एंड गैस सेगमेंट में सालाना 363% की जबर्दस्त बढ़ोतरी के साथ ₹1,644 करोड़ का राजस्व दर्ज किया, साथ ही ₹1,071 करोड़ का EBITDA भी दर्ज किया गया #RILresults
• Q2 FY2021-22 तेल और गैस सेगमेंट के उत्पादन में 23% (QoQ) की वृद्धि हुई क्योंकि योजना से पहले ही सैट-क्लस्टर क्षेत्र में उत्पादन 6 MMSCMD तक बढ़ गया और यूएस शेल ईगलफोर्ड में नए कुएं में तेल उत्पादन शुरू हुआ; KG-D6 क्षेत्र में संयुक्त औसत उत्पादन 18.0 MMSCMD से अधिक हो गया #RILresults
• Q2 FY2021-22 मीडिया व्यवसाय के संचालन से राजस्व 30.7% (YoY) बढ़कर ₹1,387 करोड़ ($187 मिलियन) रहा; EBITDA सालाना आधार पर 52.4% बढ़कर ₹253 करोड़ ($34 मिलियन) हो गया #RILresults
• Q2 FY2021-22 तिमाही के अंत तक रिलायंस के पास नकद और नकद के समकक्ष ₹259,476 करोड़ ($35.0 बिलियन) हैं जो ₹255,891 करोड़ ($34.5 बिलियन) के बकाया ऋण से अधिक है, कंपनी ने शुद्ध-ऋण-मुक्त की स्थिति को बनाए रखा है #RILresults
• 30 सितंबर 2021 को समाप्त हुई तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का कैपिटल एक्पेंडिचर (एक्सचेंज रेट को ध्यान में रखते हुए) ₹39,350 crore ($5.3 billion) रहा। #RILresults Q2 FY2021-22

error: Content is protected !!