सिंगापुर में भर्ती गैंगरेप पीड़िता की हालत स्थिर

दिल्ली में चलती बस में हुए गैंगरेप पीड़िता को बुधवार रात को एयर एंबुलेंस के जरिए उसे सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल भेजा गया, जहां उसको भर्ती कर इलाज शुरू हो गया है। सरकार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता की हालत स्थिर है। सिंगापुर में पीड़िता के इलाज की सारी जिम्मेदारी वहां मौजूद भारतीय उच्चायोग की होगी।

भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने पीड़िता के वहां पहुंचने और उसका इलाज शुरू होने की पुष्टि की है। पीड़िता को सिंगापुर लेकर गया विशेष विमान करीब सुबह पांच बजे सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर पहुंचा जहां से उसको सीधे माउंट एलिजाबेथ अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता को सिंगापुर भेजने का निर्णय भारत सरकार के उच्च अधिकारियों की चर्चा के बाद लिया गया। बुधवार को मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट नरेश त्रेहन ने भी पीड़िता की हालत का जायजा लिया था। पहले माना जा रहा था कि उसको मेदांता शिफ्ट किया जा सकता है, लेकिन बाद में उसकी हालत को देखते हुए उसे सिंगापुर भेज दिया गया। पीड़िता के साथ उसके माता-पिता और डाक्टरों का एक दल भी अस्पताल गया है।

error: Content is protected !!