राजस्थान स्थित चूरू जिले के युवाओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान रखते हुए सरकार ने एक उम्दा पहल की सार्थक नींव गढ़ी है। जिले के समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अब फाइबर नेटवर्क से हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए सांसद कोटे से 50 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। यह जानकारी लोकसभा सांसद राहुल कस्वां ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच, कू ऐप के माध्यम से दी है। इस पोस्ट के माध्यम से राहुल कहते हैं:
चूरू लोकसभा क्षेत्र के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मिलेगा फाइबर नेटवर्क से हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट…
● सांसद कोष से 50 लाख रु. से अधिक की राशि होगी खर्च।
● ऑनलाइन शिक्षण कार्यो में विद्यार्थियों को होगा व्यापक लाभ।
हमारा प्रयास है कि चरणबद्ध तरीके से विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाया जाए।
फाइबर केबल के माध्यम से हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट नेटवर्क पहुँचाने के लिए 50 लाख रुपये की राशि सांसद कोटे से मुहैया कराई जाएगी। यह प्रत्यक्ष तौर पर ऑनलाइन शिक्षण कार्यो में विद्यार्थियों को व्यापक लाभ प्रदान करने में सहायता करेगी।
ऑनलाइन शिक्षा में मिलेगा लाभ
सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि कोरोना के दौर में इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने से गाँवों में बच्चों को बहुत समस्या आई थी। इसे देखते हुए ही लोकसभा क्षेत्र के उच्च माध्यमिक स्तर के सभी विद्यालयों को फाइबर नेटवर्क के जरिए हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने का फैसला लिया गया है।
मूलभूत सुविधाओं की बढ़ोतरी करना ही लक्ष्य
उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के साथ मूलभूत सुविधाओं की बढ़ोतरी करना हमारा लक्ष्य है। इसी लक्ष्य के अनुसार हमने सांसद कोटे से वंचित विद्यालयों में बिजली पहुँचाने का संकल्प पूरा किया। साथ ही हमने क्षेत्र के समस्त उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में सांसद कोटे से कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई है। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालयों में टेबल टेनिस की व्यवस्था सांसद कोटे से सुनिश्चित की है।
सांसद की मानें, तो प्रदेश में चूरू एकमात्र जिला है, जहाँ सभी विद्यालयों में बिजली, पानी तथा टॉयलेट की व्यवस्था है और अब फाइबर नेटवर्क के द्वारा हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने से शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से प्रगति होगी।