देश के सबसे शक्तिशाली सीआरपीएफ फोर्स द्वारा किया गया मिनी मैराथन का आयोजन

लखनऊ। तहसील सरोजनी नगर बिजनौर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र शशि प्रकाश सिंह उप महानिरीक्षक के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित स्वतंत्रता दिवस सप्ताह कार्यक्रम में फोर्स ने मिनी मैराथन का आयोजन किया ।

सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र शशि प्रकाश सिंह उप महानिरीक्षक ने मीडिया को बताया स्वतंत्रता सप्ताह की यादगार में दिनांक 13 अगस्त स्थान कासिम खेड़ा से समय सुबह लगभग 5ः30 बजे शुरू हुई जिसमें प्रतिभागियों को उच्चाधिकारी द्वारा हरा झण्डा दिखाकर की शुरूआत। जिसमें दौड़ चन्द्रावल,एल्डेको कॉलोनी, तहसील सरोजनी नगर होते हुए ग्रुप केन्द्र लखनऊ के परेड ग्राउण्ड पर समाप्त हुई। जिसमें केरिपुबल फोर्स के लगभग 200 उच्चाधिकारी व जवानों ने हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर हाफ मैराथन में भाग लिया।

इस आयोजन में अमिताभ कुमार कमाण्डेन्ट-91 आर0ए0एफ0 बटालियन तथा पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज कार्यालय लखनऊ 91 आर0ए0एफ बटालियन एवं 233 महिला टुकड़ी के अधीनस्थ अधिकारीगण व जवानों भी शामिल रहें।

सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र कमाण्डेंट आफिसर राजवेश सिंह ने परेड ग्राउण्ड पर वकतव्य पढ़कर मीडिया को सम्बोधन करते हुए बोले, हाफ मैराथन का कार्यक्रम भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रा दिवस की 75वीं वर्षगांठ को सफल बनाने के लिए किया गया था, जिसमें विजेता हुए अधिकारीगण एवं जवानों ने बढ़चढ़कर भाग लिया । प्रथम स्थान जीडी अतुल कुमार दुबू ने हासिल किया द्वितीय स्थान मंडल हक व दिलीप मिंज तीसरे स्थान पर रहें। महिला गु्रप में विनीता कुमार, सोनी देवी, नंदिनी प्रथम,द्वितीय,व तृतीय स्थान प्राप्त किया । शशि प्रकाश सिंह ने प्रथम 20स्थान प्राप्त करने वाले जवानों को पुरस्कृत कर सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामंनाएं दिया।

error: Content is protected !!