हरियाणा में रेपिस्टों का प्रोफाइल वेबसाइट पर सार्वजनिक

हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को दुष्कर्म के दोषियों की पहचान सरकारी वेबसाइट पर सार्वजनिक करने की मुहिम शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत पुलिस ने जींद की एक किशोरी का अश्लील एमएमएस

बनाकर उसे ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों का प्रोफाइल सरकारी वेबसाइट पर डाल की है। इन युवकों को जींद की एक किशोरी का अश्लील एमएमएस बनाकर उसे दोस्तों में बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के डायरेक्टर लायक राम ने बताया कि ऐसे करीब 2500 दोषियों का प्रोफाइल सार्वजनिक किया जाएगा।

गौरतलब है कि जींद के पौली गांव की किशोरी ने जुलाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि देवरड़ गांव के सुमित और बुढ़ाखेड़ा गांव के प्रवीण ने उसके साथ अश्लील हरकत की है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

बताया जाता है कि दोनों युवकों ने किशोरी का अश्लील एमएमएस बनाया था और उसे अपने दोस्तों में बांट

दिया था। इसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल किया करते थे।

error: Content is protected !!