काजल सूरी निर्देशित नाटक ‘मिट्टी की महक‘ ब्लेंक कैनवास में प्रस्तुत

नई दिल्ली । रविवार रात को रोबरू थिएटर का नया नाटक “मिट्टी की महक“ एलटीजी मंडी हाउस के ब्लेंक कैनवास में प्रस्तुत किया गया। ये एक परिवार की भावपूर्ण कहानी है जो बरसों पहले इंग्लैंड में बस गया था। इस परिवार का महत्वाकांक्षी बेटा राहुल और उसकी माँ, जो अपने वतन भारत जाने के लिए बेताब है, राहुल की मंगेतर गीता जिसे अपनी मिट्टी की महक अपनी तरफ़ आकर्षित करती है, एक दोस्त पीटर जिसने कभी भारत देश देखा नहीं, लेकिन भारत जाना उसका सपना है और टैक्सी ड्राइवर बलवंत जो सभी पात्रों के बीच की कड़ी है । इस कहानी का ताना बाना है रिश्तों का, विचारों के टकराव का, जड़ों को खोजती युवा पीढ़ी का । विदेश में नागरिकता मिलने के बावजूद पैसे और ऐशों आराम की ख़ातिर दूसरे दर्जे का नागरिक बन कर रहना मजबूरी बन जाती है ।

इस नाटक की लेखिका एवं निर्देशन की बागडोर काजल सूरी ने सँभाली है। इस नाटक में जसकिरण चोपड़ा, शुभम् शर्मा, स्वाति सिन्हा, धरम गुप्ता और आकाश माथुर ने अपनी अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है ।कोरियोग्राफर मनन सद और नृत्य कलाकार प्रियंका,गीता सेठी मनन और आकाश रहे । म्यूजिक राहुल मल्होत्रा ने सम्भाला और लाइट्स नीरज और शशांक की देखरेख में रही । नाटक के प्रोडक्शन मैनेजर रोहित कुमार एवं मेक अप की जिम्मेदारी राशिद द्वारा बखूबी निभाई गई । इस लोकप्रिय नाटक ने दर्शकों को अंत तक भली भाँति बांधे रखा ।

error: Content is protected !!