कानपुर में ब्लैकमेलिंग से तंग युवती ने जान दी, एक महीने बाद थी शादी

कानपुर में एक युवती ने अपने पुराने दोस्त की हरकतों और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर कथित रूप से फांसी लगा ली। युवती की अगले महीने ही शादी होने वाली थी।

युवती ने अपने सुसाइड नोट में अपने पुराने दोस्त के ब्लैकमेल करने की बात लिखी है। उसका पुराना दोस्त उसके मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर उसे परेशान करता था। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि युवती की शादी 6 फरवरी को होनी थी। शुक्रवार शाम युवती की मां छत पर थी, इस बीच उसने अपने कमरे मे दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने कुछ महीने पहले एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट से कोर्स किया था और वहीं उसकी दोस्ती एक लड़के से हुई। लड़का घर भी आता-जाता था। इस बीच उनकी लड़की की शादी तय हो गई। लड़के ने इसके बाद उसे फोन कर धमकी देने लगा। इस काम में लड़के के कुछ दोस्त भी शामिल थे।

पुलिस के अनुसार युवती ने अपने सुसाइड नोट में भी लिखा है कि उक्त लड़का और उसके तीन अन्य साथी फोन पर धमकी दे रहे हैं, तथा उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर डालने की बात कर रहे थे, जिसको लेकर वह काफी मानसिक तनाव में थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!