मनोहरपुर । माह- ए- रमज़ान मुबारक में जहां चारों तरफ पाकीयों, नेकियां और नमाज़, बरकतों इनायतों इबादतों की रहमतें बरस रही हो और खासकर रमजानुल मुबारक के दूसरे असरें जिसें खासकर बख़्शीसों का असरा कहा जाता हैं । इसमें हर मोमिन अपनी मगफिरत और बख्शीस में लीन हैं ऐसे में नौनिहालों भी ख़ुदा की इस बेहतरीन एवं पाकीज़ा इबादत रोज़ा रखने की ललक इस्लाम धर्म की खूबियों की अजीमों शान नज़ीर हैं इसी के तहत मनोहरपुर कस्बें के सारवान मोहल्ला स्थित वरिष्ठ समाजसेवी सिकंदर खान ने अपनी दो पोतियों ज़ोया खान और अरशीन खान को इबादतों , रहमतों से लबरेज़ सब्र ओ जमील की पाक फर्ज़ नेकी यानी रोज़ा रखवाकर इस्लाम के पांच मुख्य अरकानों में से एक अरकान रोज़ा की ख़्वाहिश को पुरा करवाया ।
इस दौरान समाजसेवी सिंकदरखान ने अपनी पोतियों के पहले रमज़ान के मुबारक मौके पर रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम सारवान मस्जिद के बाहर चौक पर आयोजित किया इस मौके पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं पूर्व शाहपुरा विधायक राव राजेन्द्र सिंह ,जामा मस्जिद सदर जमील ख़ान चौहान, शब्बीर खान चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश नाई, संतोष माधानी,बी.एस. बेनीवाल इकराम खान, हनीस खान पड़ियार वकील खान,वसीम खान सहित अनेक राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक ,संगठनों मुखिया, वरिष्ठ समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने शिरकत करी ।