छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री बोले, खराब हैं लड़कियों के ग्रह-नक्षत्र

महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर उलूल-जुलूल बयानों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने सोमवार को कांकेर में आदिवासी बालिकाओं के साथ दो साल से हो रहे रेप मामले में कहा है कि लड़कियों का ग्रह-नक्षत्र खराब चल रहा है, इसलिए इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। इसके लिए पूजा-पाठ की जरूरत है। इस बयान पर पूरे प्रदेश में तीखी प्रतिक्रिया हुई है।

बयान पर हल्ला मचने के बाद कंवर ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। उनका बयान केवल कांकेर की घटना के संदर्भ में नहीं है, बल्कि पूरे देश में लगातार हो रही गैंगरेप की घटनाओं के संदर्भ में है।

2012 के आखिरी महीने में पूरे देश में लड़कियों के साथ गैंगरेप की घटनाएं हुईं। पूरे देश में एक ही महीने में ऐसी घटनाएं होना कहीं न कहीं ग्रह-नक्षत्रों से प्रभावित हो सकता है।

कंवर ने कहा कि वे देवी के उपासक हैं और महिलाओं का हृदय से सम्मान करते हैं। विपक्ष ने इस बयान को शर्मनाक बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि कंवर का बयान ही ऐसा है, जिस पर कोई टिप्पणी करना आवश्यक नहीं।

error: Content is protected !!