मुंबई, 23 अक्टूबर 2023- अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने नए उपक्रम निसर्ग के जरिए आयोजनों और अनुभवों को प्रोत्साहित करने वाले क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की है। निसर्ग अधिक प्रभावी आयोजनों और आईपी को प्रोत्साहित करने के लिए समान विचार वाले लोगों के साथ जुड़ेगा। इस पहल के तहत मौजूदा आईपी में विशेष सेगमेंट का सृजन किया जाएगा और नए प्लेटफार्मों को तैयार किया जाएगा।
इस दिशा में पहला कदम बढ़ाते हुए निसर्ग ने मोटरस्पोर्ट्स एवं मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित करने वाली एक विशेष कंपनी एलीट ऑक्टेन के साथ गठबंधन किया है। इस कंपनी के पास दि वैली रन जैसी कल्ट आईपी है। साझीदार के तौर पर एलीट ऑक्टेन विभिन्न गतिविधियों को क्रियान्वित करने और नए प्लेटफॉर्म सेगमेंट खासकर मोटरस्पोर्ट्स और मनोरंजन के क्षेत्र में सक्रिय होगी। इन आयोजनों के कैलेंडर में वर्तमान में युवाओं को जोड़ने वाले अनूठे कार्यक्रमों सहित तीन स्पोर्टिंग आयोजन, एक्सपो और एक म्यूजिक कंसर्ट शामिल हैं।
अनुष्का और विराट ने एक संयुक्त बयान में कहा, “निसर्ग में हमारे मूल्य और हम निजी और पेशेवर तौर पर क्या करते हैं, उसमें एक टिकाऊ व जिम्मेदारी भरे कार्य का एक विजन समाहित हैं। निसर्ग की पहल इन दृष्टिकोणों को प्रोत्साहित करेगी जिसका प्रभाव देखने को मिलेगा क्योंकि हम यह यात्रा शुरू करने जा रहे हैं और इन्हें तल्लीनता भरे अनुभवों के जरिए जमीन पर उतारने जा रहे हैं ताकि हमें जो मिला है, उससे अधिक हम अपने पीछे छोड़ जाएं।”
निसर्ग की मुख्य प्रबंधन टीम में प्रमुख रूप से तीन लोग शामिल हैं जिन्हें इस उद्योग में कुल मिलाकर 60 वर्ष से अधिक का अनुभव है। निसर्ग के सीईओ श्री ताहा कोबर्न कुटे जहां वैश्विक परिचालन और रणनीतिक साझीदारी को नेतृत्व प्रदान करेंगे, वहीं श्री शिवांक सिद्धू पर रणनीतिक मार्केटिंग, आयोजन और गठजोड़ की जिम्मेदारी होगी। श्री अंकुर निगम वित्त, विधि और लेनदेन के कार्यों की अगुवाई करेंगे।
ताहा कोबर्न कुटे ने कहा, “मैं एलीट ऑक्टेन का हमारे रणनीतिक साझीदार के तौर पर स्वागत करते हैं। हम कल्ट मोटरस्पोर्ट्स आईपी के सृजन में उनके एक दशक लंबे अनुभव की मदद से निसर्ग की ओर से मोटर स्पोर्टिंग आयोजनों के एक जबरदस्त कैलेंडर की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं।”
अंकुर निगम ने कहा, “हम इन महत्वपूर्ण पहल पर काम शुरू करने और विभिन्न आकार और प्रारूप में आईपी तैयार करने को लेकर रोमांचित हैं क्योंकि ये उन मुख्य उद्देश्यों के अनुरूप हैं जिन्हें हमने निसर्ग में स्वयं के लिए निर्धारित किया है। उन्होंने हाल ही में ई1 वर्ल्ड चैंपियनशिप साझीदारी की घोषणा की जोकि उस दिशा में और एक कदम है।”
एलीट ऑक्टेन के संस्थापक रोंगोम टैगोर मुखर्जी ने कहा, “मैं इस विजन में भरोसा जताने के लिए निसर्ग की प्रमुख टीम को धन्यवाद देना चाहूंगा क्योंकि हम इन उत्साजवर्धक पहल को हकीकत में तब्दील करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। पिछले एक दशक में हमारा ध्यान मोटरस्पोर्ट्स को सभी लोगों तक ले जाने पर केंद्रित रहा है इसी वजह से हमने ड्रैग रेसिंग के वैश्विक लोकप्रिय प्रारूप को चुना। यह सही मायने में मोटरस्पोर्ट्स का टी20 है और अकेला ऐसा प्रारूप है जो एक नियंत्रित वातावरण में रेसिंग के साथ किसी को या वाहन को जोड़ता है। हमने इस लोकप्रिय ईवी रेस वर्गों में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है और निसर्ग के सहयोग से हमारा इरादा केंद्रित पहल के साथ एक स्वच्छ मोटर स्पोर्टिंग भविष्य के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने का है।”
इस साझीदारी के पीछे मुख्य विचार एक आयोजन कैलेंडर के पारस्परिक विजन आगे बढ़ाना और ऐसे समाधानों की जबरदस्त संभावनाओं को सामने लाना है जिसका हमारे यात्रा और रेसिंग के तरीके पर सकारात्मक प्रभाव हो। इन तीन मोटर स्पोर्टिंग आयोजनों में दि वैली रन 23, हैदराबाद स्पीड फेस्ट, एसेस ऑफ स्पीड सहित प्रो ऑटो एक्सपो और ईको-हार्मोनिक्स नाम से म्यूजिक कंसर्ट शामिल हैं। इनसे युवाओं को अनूठे कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा।