रानिया सहजत्री संघ ने जीता उषा नबारुन फुटबॉल टूर्नामेंट 2024

कोलकाता, 15 जनवरी, 2024: भारत की अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी उषा इंटरनेशनल ने नबारुन फुटबॉल क्लब के सहयोग से “उषा नबारुन फुटबॉल टूर्नामेंट 2024” का आयोजन किया, जिसमें 16 टीमों ने ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा की। बांसद्रोनी के उषा फुटबॉल मैदान में नेशनल यूथ क्लब और रानिया सहजात्री संघ के बीच कल खेला गया फाइनल बेहद प्रतिस्पर्धी था, जिसमें टाई-ब्रेकर तक 3-3 गोल हुए और अंत में रोशनी होने पर सिक्का उछालने का निर्णय लिया गया I रानिया सहजात्री संघ के बासुदेब मंडी ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता, और टूर्नामेंट के सर्वोच्च स्कोरर का पुरस्कार वीआईपी ढाबा क्लब के बिस्मार्क को मिला।
.अर्जुन पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला फुटबॉलर शांति मलिक मुख्य अतिथि थीं और उन्होंने राजेश तारा, अध्यक्ष एचआर, उषा इंटरनेशनल और अन्य अतिथियों की उपस्थिति में विजेता टीम रानिया सहजात्री संघ को ट्रॉफी सौंपी।

error: Content is protected !!